facebookmetapixel
Angle One AMC ने उतारा देश का पहला स्मार्ट बीटा फंड, ₹1,000 की SIP से शुरू करें निवेशLenskart IPO: 5 घंटे से कम में ही फुली सब्सक्राइब्ड, वैल्यूएशन पर छिड़ी बहस; एनालिस्ट बोले- स्केल है, जरूरी नहीं वैल्यू मिलेMaruti Suzuki शेयर में बड़ा मौका! ₹20,000 तक जा सकता है दाम – 4 में से 3 ब्रोकरेज बोले, ‘खरीदो’HUDCO से लेकर Force Motors तक, इन 5 शेयरों में 23% तक की तेजी के संकेत – चार्ट में दिखा ब्रेकआउट6-9 महीने के लिए पोर्टफोलियो में रख लें ये दिग्गज IT Stock, मिल सकता है दमदार रिटर्न3-4 हफ्तों में इन 3 शेयरों पर बन सकता है 17% तक मुनाफा, टेक्निकल चार्ट में दिखा ब्रेकआउटPine Labs IPO से जुटाएगी ₹3,900 करोड़, प्राइस बैंड ₹210-221 प्रति शेयर तय; जानिए कब होगी लि​स्टिंगमैन्युफैक्चरिंग PMI अक्टूबर में बढ़कर 59.2 पर, GST राहत और इनपुट लागत में कमी से मिली रफ्ताररिकॉर्ड ऊंचाई के बाद फिसले सोना-चांदी के दाम; अब निवेशक क्या करें? एक्सपर्ट ने दी अहम सलाहबेटियों ने रचा इतिहास, ऐतिहासिक जीत पर BCCI ने खोला खजाना- ₹51 करोड़ कैश इनाम का ऐलान

Reliance के साथ विलय के बाद Disney Hotstar के हेड सजीत सिवानंदन का इस्तीफा, सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी बनने की प्रक्रिया तेज

सिवानंदन ने हॉटस्टार में दो साल से अधिक काम किया, इससे पहले वह 15 साल तक गूगल में कार्यरत थे।

Last Updated- October 24, 2024 | 3:20 PM IST
Disney Hotstar head Sajith Sivanandan quits after merger with Reliance Reliance के साथ विलय के बाद Disney Hotstar के हेड सजीत सिवानंदन का इस्तीफा, सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी बनने की प्रक्रिया तेज

डिज़्नी की भारतीय स्ट्रीमिंग सर्विस हॉटस्टार के हेड सजीत सिवानंदन ने रिलायंस के साथ विलय के बाद इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा ऐसे समय आया है जब दोनों कंपनियों के बीच व्यापारिक एकीकरण (business integration) की प्रक्रिया तेज हो रही है। भारत की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी बनाने के सौदे के बाद एंटिग्रेशन की दिशा में यह पहला बड़ा कदम था।

सिवानंदन का इस्तीफा उस फैसले के कुछ ही दिनों बाद आया है, जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि रिलायंस-डिज़्नी के 8.5 अरब डॉलर के विलय के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) समेत सभी लाइव खेल आयोजन (live sporting events) डिज़्नी के हॉटस्टार ऐप पर स्ट्रीम किए जाएंगे, न कि रिलायंस के जियो सिनेमा (JioCinema) ऐप पर।

इस विलय के बाद डिज़्नी और रिलायंस के पास 100 से अधिक टीवी चैनल और दो स्ट्रीमिंग ऐप्स होंगे, जो सोनी, नेटफ्लिक्स और एमेजॉन प्राइम जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। हालांकि, यह अभी तक तय नहीं हुआ है कि जियोसिनेमाज एक अलग ऐप के रूप में जारी रहेगा या नहीं।

सिवानंदन ने हॉटस्टार में दो साल से अधिक काम किया, इससे पहले वह 15 साल तक गूगल में कार्यरत थे।

रिलायंस के जियो सिनेमा को IPL क्रिकेट, विंटर ओलंपिक और इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के स्ट्रीमिंग अधिकार प्राप्त हैं, जबकि हॉटस्टार के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के टूर्नामेंट्स और इंग्लिश प्रीमियर लीग (English Premier League soccer/EPL) सॉकर के अधिकार हैं।

JioCinema का नेतृत्व वर्तमान में Google के एक अन्य पूर्व कार्यकारी किरण मणि कर रहे हैं, जो लगभग एक साल से रिलायंस की मीडिया इकाई से जुड़े हुए हैं।

First Published - October 24, 2024 | 3:20 PM IST

संबंधित पोस्ट