facebookmetapixel
अगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारत के बैंकों में विदेशी निवेश भारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ासरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौतीडिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन ने चेताया – आंकड़ों पर निर्भरता से जोखिम संभवअक्टूबर की समीक्षा बैठक में ब्याज दरों को स्थिर रखने का किया गया फैसलाअब तक के उच्चतम स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर, और बढ़ सकता है पृथ्वी का तापमानअदाणी का एआई आधारित विस्तार के लिए ‘दो-स्तरीय संगठन’ पर जोर

Religare Enterprises की सलूजा ने बर्मन परिवार की खुली पेशकश रोकने के आरोप खारिज किए

बर्मन परिवार आरईएल में अकेला सबसे बड़ा अंशधारक है। कंपनी में उनकी 21.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Last Updated- May 31, 2024 | 9:45 PM IST
Rashmi Saluja, Chairperson, Religare

रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (आरईएल) की प्रमुख रश्मि सलूजा ने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि वह बर्मन परिवार की खुली पेशकश रोकने की कोशिश कर रही हैं। सलूजा ने कहा कि डाबर के प्रवर्तक बर्मन परिवार से उनका कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि खुली पेशकश को मंजूरी देने पर निर्णय बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनियामक बोर्ड (सेबी) को लेना है इसलिए इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

बर्मन परिवार आरईएल में अकेला सबसे बड़ा अंशधारक है। कंपनी में उनकी 21.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सितंबर 2023 में बर्मन परिवार ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की पेशकश की थी। उन्होंने तब कहा था कि वह 235 रुपये प्रति शेयर की दर से आरईएल में अतिरिक्त हिस्सेदारी 2,116 करोड़ रुपये में खरीदने को तैयार है।

मगर आरईएल के निदेशक मंडल ने बाजार नियामक को लिखे पत्र में फर्जीवाड़े, बाजार में लगने वाले कयास एवं अन्य उल्लंघनों का हवाला देते हुए बर्मन परिवार के ‘फिट ऐंड प्रॉपर’ दर्जे पर चिंता जताई थी।

सलूजा ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘जब तक सभी आरोपों पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती और चिंता दूर नहीं होती तब तक खुली पेशकश आगे नहीं बढ़ सकती। बाजार नियामक स्वतंत्र रूप से इसकी जांच करेगा और यह खत्म होने के बाद वह यह मामला न्यायालय भेजेगा या बर्मन परिवार को हमसे बात करने के लिए कहा जाएगा। तब तक हम भी इंतजार कर रहे हैं।‘

First Published - May 31, 2024 | 9:45 PM IST

संबंधित पोस्ट