facebookmetapixel
Licious ने शुरू की 30 मिनट में मीट और सीफूड की डिलीवरी, अब ग्राहकों को मिलेगा ताजा प्रोटीन तुरंत अपने घर परNew Rules From Oct: UPI, NPS और ऑनलाइन गेमिंग में 1 अक्टूबर से होंगे ये बड़े बदलाव, जानें क्या-क्यातेजस्वी का नीतीश सरकार पर हमला, कहा: उन्होंने जो वादा किया उसके लिए ₹7 लाख करोड़ की जरूरतफिनटेक कंपनी PayNearby अगले साल तक लाएगी IPO, तीन मर्चेंट बैंकरों से चल रही है बातचीतGST रेट कट के बाद कंजम्प्शन थीम पर अगले हफ्ते खुल रहे दो नए फंड; क्यों है खास? किसे करना चाहिए निवेशमिथुन मन्हास बने BCCI के 37वें अध्यक्ष, रघुराम भट नए कोषाध्यक्ष; चयन समितियों में भी हुआ बड़ा फेरबदलKarur stampede: करूर रैली में भगदड़ कैसे हुई, जिसने 39 लोगों की जान ले लीCorporate Actions: स्प्लिट, बोनस और डिविडेंड का तिहरा तोहफा, यह हफ्ता निवेशकों के लिए त्योहार जैसाWeWork India IPO: 3 अक्टूबर से खुलेगा वीवर्क इंडिया का आईपीओ, इश्यू साइज ₹3,000 करोड़Market Outlook: RBI की ब्याज दर और टैरिफ फैसलों से तय होगा बाजार का रुख

भारतीय कॉर्पोरेट जगत को राहत, प्रतिस्पर्धा आयोग के तहत विलय अधिग्रहण के लिए सीमा बढ़ी

Competition Act: 450 करोड़ रुपये से कम परिसंपत्ति या 1,250 करोड़ रुपये से कम कारोबार वाले विलय-अधिग्रहण को सीसीआई की मंजूरी की जरूरत नहीं

Last Updated- March 08, 2024 | 11:14 PM IST
भारतीय कॉर्पोरेट जगत को राहत, प्रतिस्पर्धा आयोग के तहत विलय अधिग्रहण के लिए सीमा बढ़ी, MCA revises thresholds for mergers and amalgamation under Competition Act

भारतीय कंपनी जगत को राहत देते हुए कंपनी मामलों के मंत्रालय ने विलय-अधिग्रहण के मामलों में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से आवश्यक मंजूरी की सीमा बढ़ा दी है। ताजा अधिसूचना में कंपनी मामलों के मंत्रालय ने थोक कीमत सूचकांक और रुपये की विनिमय दर के आधार पर विलय-अधिग्रहण की कीमत सीमा में 150 फीसदी का इजाफा कर दिया है।

एक अन्य अधिसूचना में मंत्रालय ने कहा है कि अगर अधिग्रहण के लिए लक्षित परिसंपत्ति की कीमत 450 करोड़ रुपये से कम है या उसका कारोबार 1,250 करोड़ रुपये से कम है तो ऐसे विलय के लिए सीसीआई की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी। यह राहत आधिकारिक गैजेट में प्रकाशित होने की तारीख से दो साल के लिए वैध होगी।

किंग, स्टब ऐंड कासिवा की पार्टनर सुनयना बसु मलिक ने कहा, ‘जनहित में कार्य करते हुए केंद्र सरकार विशिष्ट गतिविधियों से जुड़े उद्यमों को प्रतिस्पर्धा अधिनियम के तहत छूट देती है। इनमें धारा-5 के क्लॉज (ए) के मुताबिक अधिग्रहण, धारा-5 के क्लॉज (बी) के तहत किसी व्यक्ति की तरफ से एंटरप्राइज पर अधिग्रहण के जरिये नियंत्रण और धारा 5 के तहत क्लॉज (सी) के तहत विलय या अधिग्रहण शामिल होते हैं’।

प्रतिस्पर्धा अधिनियम की धारा-5 के मुताबिक एक या एक से अधिक एंटरप्राइज के अधिग्रहण या विलय या एकीकरण (जो तय सीमा को पार करते हों) के मामलों में अधिनियम के मकसद के तहत यह संयुक्त माना जाएगा।

ऐसा परिदृश्य जहां किसी एंटरप्राइज का हिस्से या डिविजन का अधिग्रहण, विलय या एकीकरण हुआ हो वहां प्रतिस्पर्धा अधिनियम की धारा 5 के तहत सीमा की गणना लेनदेन में शामिल उस हिस्से की वैल्यू पर निर्भर करेगी।

First Published - March 8, 2024 | 11:14 PM IST

संबंधित पोस्ट