facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

भारतीय कॉर्पोरेट जगत को राहत, प्रतिस्पर्धा आयोग के तहत विलय अधिग्रहण के लिए सीमा बढ़ी

Competition Act: 450 करोड़ रुपये से कम परिसंपत्ति या 1,250 करोड़ रुपये से कम कारोबार वाले विलय-अधिग्रहण को सीसीआई की मंजूरी की जरूरत नहीं

Last Updated- March 08, 2024 | 11:14 PM IST
भारतीय कॉर्पोरेट जगत को राहत, प्रतिस्पर्धा आयोग के तहत विलय अधिग्रहण के लिए सीमा बढ़ी, MCA revises thresholds for mergers and amalgamation under Competition Act

भारतीय कंपनी जगत को राहत देते हुए कंपनी मामलों के मंत्रालय ने विलय-अधिग्रहण के मामलों में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से आवश्यक मंजूरी की सीमा बढ़ा दी है। ताजा अधिसूचना में कंपनी मामलों के मंत्रालय ने थोक कीमत सूचकांक और रुपये की विनिमय दर के आधार पर विलय-अधिग्रहण की कीमत सीमा में 150 फीसदी का इजाफा कर दिया है।

एक अन्य अधिसूचना में मंत्रालय ने कहा है कि अगर अधिग्रहण के लिए लक्षित परिसंपत्ति की कीमत 450 करोड़ रुपये से कम है या उसका कारोबार 1,250 करोड़ रुपये से कम है तो ऐसे विलय के लिए सीसीआई की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी। यह राहत आधिकारिक गैजेट में प्रकाशित होने की तारीख से दो साल के लिए वैध होगी।

किंग, स्टब ऐंड कासिवा की पार्टनर सुनयना बसु मलिक ने कहा, ‘जनहित में कार्य करते हुए केंद्र सरकार विशिष्ट गतिविधियों से जुड़े उद्यमों को प्रतिस्पर्धा अधिनियम के तहत छूट देती है। इनमें धारा-5 के क्लॉज (ए) के मुताबिक अधिग्रहण, धारा-5 के क्लॉज (बी) के तहत किसी व्यक्ति की तरफ से एंटरप्राइज पर अधिग्रहण के जरिये नियंत्रण और धारा 5 के तहत क्लॉज (सी) के तहत विलय या अधिग्रहण शामिल होते हैं’।

प्रतिस्पर्धा अधिनियम की धारा-5 के मुताबिक एक या एक से अधिक एंटरप्राइज के अधिग्रहण या विलय या एकीकरण (जो तय सीमा को पार करते हों) के मामलों में अधिनियम के मकसद के तहत यह संयुक्त माना जाएगा।

ऐसा परिदृश्य जहां किसी एंटरप्राइज का हिस्से या डिविजन का अधिग्रहण, विलय या एकीकरण हुआ हो वहां प्रतिस्पर्धा अधिनियम की धारा 5 के तहत सीमा की गणना लेनदेन में शामिल उस हिस्से की वैल्यू पर निर्भर करेगी।

First Published - March 8, 2024 | 11:14 PM IST

संबंधित पोस्ट