facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

फिनटेक कंपनी PayNearby अगले साल तक लाएगी IPO, तीन मर्चेंट बैंकरों से चल रही है बातचीत

PayNearby ने वित्त वर्ष 2025 में करीब 300 करोड़ रुपये का ग्रॉस रेवेन्यू कमाया था और साथ ही 12 करोड़ रुपये का मुनाफा भी दर्ज किया था

Last Updated- September 28, 2025 | 4:33 PM IST
IPO
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

फिनटेक कंपनी PayNearby अगले वित्त वर्ष में अपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी के संस्थापक, MD और CEO आनंद कुमार बाजाज ने बताया कि IPO की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए तीन मर्चेंट बैंकरों से बात चल रही है। जल्द ही एक मर्चेंट बैंकर चुन लिया जाएगा। इसके बाद कंपनी SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करेगी।

PayNearby ने वित्त वर्ष 2025 में करीब 300 करोड़ रुपये का ग्रॉस रेवेन्यू कमाया था। साथ ही कंपनी ने 12 करोड़ रुपये का मुनाफा भी दर्ज किया था। कंपनी का डिस्ट्रिब्यूशन-एज-ए-सर्विस (DaaS) मॉडल स्थानीय दुकानों को इस्तेमाल करता है। ये दुकानें कैश निकासी, मनी ट्रांसफर, बिल पेमेंट जैसी सेवाएं देती हैं। कंपनी को उम्मीद है कि इस साल उसका रेवेन्यू 10 फीसदी तक बढ़ेगा।

Also Read: WeWork India IPO: 3 अक्टूबर से खुलेगा वीवर्क इंडिया का आईपीओ, इश्यू साइज ₹3,000 करोड़

महिलाओं को सशक्त बना रही ‘डिजिटल नारी’ पहल: कंपनी

PayNearby ने कहा कि उनकी ‘डिजिटल नारी’ पहल ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में महिलाओं को नई दिशा दे रही है। यह प्रोग्राम 2024 की शुरुआत में शुरू हुआ। इसका मकसद महिलाओं को डिजिटल टूल्स देकर उनकी आमदनी बढ़ाना है। आनंद कुमार बाजाज ने बताया कि यह पहल सरकार के लखपति दीदी विजन से भी जुड़ी है। अब तक 10,000 से ज्यादा पिन कोड में 1.5 लाख महिलाएं इस प्रोग्राम से जुड़ चुकी हैं।

ये डिजिटल नारी, जिन्हें डिजिटल बैंकर दीदी भी कहा जाता है, अपने घर या कस्टमर सर्विस पॉइंट (CSP) से काम करती हैं। ये बैंकिंग, हेल्थ, इंश्योरेंस और क्रेडिट जैसी जरूरी सेवाएं देती हैं। हर ट्रांजैक्शन पर कमीशन के जरिए ये महिलाएं 3,500 से 5,000 रुपये महीना कमा रही हैं। खास बात ये है कि 60 फीसदी से ज्यादा महिलाएं पहली बार उद्यमी बनी हैं। ये मिलकर सालाना 10,000 करोड़ रुपये के ट्रांजैक्शन करती हैं।

कंपनी का लक्ष्य है कि अगले पांच साल में 20 लाख डिजिटल प्रधान और 20 लाख डिजिटल नारी को जोड़ा जाए। इससे विकसित भारत 2047 का सपना जल्द पूरा करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, PayNearby इस साल के अंत तक 550-600 नए कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना बना रही है। यह कदम कंपनी के विस्तार को और गति देगा।

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

First Published - September 28, 2025 | 4:33 PM IST

संबंधित पोस्ट