facebookmetapixel
इंडिया-यूके विजन 2035 के तहत ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों की राह होगी और आसानलंबे वीकेंड के चलते दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की यात्रा में 25% तक बढ़ी मांग, घरेलू पर्यटन में भी जबरदस्त तेजीसेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवालIndia-EFTA FTA गुरुवार से होगा प्रभावी, कई और देश भी व्यापार समझौता करने के लिए इच्छुक: गोयलLPG 24 घंटे डिलिवरी करने की तैयारी में सरकार, क्रॉस-PSU सर्विस से कभी भी करा सकेंगे रिफिल!WeWork India IPO: सिर्फ OFS इश्यू से जुटेगा ₹3,000 करोड़, 20% से ज्यादा ग्रोथ का लक्ष्यअगस्त में औद्योगिक उत्पादन धीमा, विनिर्माण क्षेत्र की सुस्ती से IIP जुलाई के मुकाबले घटकर 4% पर

Corporate Actions: स्प्लिट, बोनस और डिविडेंड का तिहरा तोहफा, यह हफ्ता निवेशकों के लिए त्योहार जैसा

यह हफ्ता निवेशकों के लिए इसलिए खास रहने वाला है, क्योंकि कई कंपनियां स्टॉक स्प्लिट, बोनस शेयर और डिविडेंड देने जा रही है

Last Updated- September 28, 2025 | 3:22 PM IST
corporate actions
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Corporate Actions This Week: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए यह हफ्ता बेहद खास रहने वाला है। यह हफ्ता एक साथ कई बड़ी घोषणाओं का गवाह बनेगा, जिसमें निवेशकों को स्टॉक स्प्लिट, बोनस शेयर और मोटा डिविडेंड का तिहरा फायदा मिलने जा रहा है। 3 अक्टूबर 2025 को ही Paushak Ltd और Sumeet Industries Ltd स्टॉक स्प्लिट करने वाली हैं, जबकि GEE Ltd, Paushak Ltd और Shilpa Medicare Ltd बोनस शेयर बांटेंगी।

यही नहीं, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने भी 250% का अंतरिम डिविडेंड घोषित कर निवेशकों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। मतलब, जिन निवेशकों के पास इन कंपनियों के शेयर होंगे, वे तीन अलग-अलग फायदे उठाने के हकदार बन जाएंगे। बाजार के जानकार मानते हैं कि ऐसी घोषणाएं न सिर्फ निवेशकों के भरोसे को मजबूत करती हैं, बल्कि शेयरों में नई तेजी का भी रास्ता खोल देती हैं। कुल मिलाकर अक्टूबर का पहला हफ्ता निवेशकों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होगा।

दो कंपनियां बाटेंगी शेयर

अगले हफ्ते कुल दो कंपनियां स्टॉक स्प्लिट करने यानी अपने शेयरों को बांटने जा रही हैं। इस स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 3 अक्टूबर 2025 है। इन कंपनियों में Paushak Ltd और Sumeet Industries Ltd शामिल हैं। दोनों कंपनियों ने स्टॉक स्प्लिट की एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट एक ही दिन तय की है। यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास इन कंपनियों के शेयर होंगे, वे इसका फायदा उठा पाएंगे।

Paushak Ltd ने अपने शेयरों का फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 5 रुपये करने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि अब हर एक शेयर दो हिस्सों में बंट जाएगा। इस तरह निवेशकों की होल्डिंग बढ़ जाएगी और शेयर की कीमत कम होकर ज्यादा लोगों की पहुंच में आ जाएगी।

वहीं Sumeet Industries Ltd ने और बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने अपने शेयरों का फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 2 रुपये करने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि शेयर पांच हिस्सों में बंट जाएंगे।

Also Read: 3 साल में 435% का रिटर्न! यह फार्मा कंपनी निवेशकों को देगी 250% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

तीन कंपनियां देंगी बोनस शेयर

अगले हफ्ते तीन कंपनियां अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने जा रही हैं। यह बोनस इश्यू 3 अक्टूबर 2025 को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट के साथ लागू होगा। जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक इन कंपनियों के शेयर होंगे, उन्हें बोनस शेयर मिलेंगे।

BSE पर दी गई जानकारी के मुताबिक GEE Ltd, Paushak Ltd और Shilpa Medicare Ltd अपने-अपने शेयरधारकों को अलग-अलग अनुपात में बोनस शेयर जारी करेंगी। यह कदम कंपनियों की ओर से निवेशकों के भरोसे को मजबूत करने और उन्हें अतिरिक्त लाभ देने के लिए उठाया जा रहा है।

GEE Ltd 1:1 में बोनस शेयर देगी। यानी आपके पास जितने शेयर होंगे, उतने ही नए शेयर मुफ्त में मिलेंगे। इसके अलावा Paushak Ltd ने 3:1 में बोनस इश्यू का ऐलान किया है। मतलब, हर एक शेयर पर निवेशकों को तीन बोनस शेयर मिलेंगे। यह निवेशकों के लिए सबसे बड़ा ऑफर माना जा रहा है।

साथ ही Shilpa Medicare Ltd भी 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देगी। यानी जितने शेयर आपके पास होंगे, उतने ही अतिरिक्त शेयर मुफ्त मिलेंगे।

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स देगी डिविडेंड

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने अपने शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 250 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। यानी, प्रति शेयर 2.50 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। कंपनी ने बताया कि हर एक रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर यह डिविडेंड दिया जाएगा। इस घोषणा के बाद निवेशकों में उत्साह देखा जा रहा है। कंपनी ने कुल 70.55 करोड़ रुपये के डिविडेंड को मंजूरी दी है।

ग्लेनमार्क ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 3 अक्टूबर 2025 तय की है। यानी, जिन शेयरधारकों के पास इस तारीख तक कंपनी के शेयर होंगे, वे डिविडेंड के हकदार होंगे। कंपनी ने साफ किया कि डिविडेंड की रकम घोषणा की तारीख से 30 दिनों के अंदर शेयरधारकों के खातों में पहुंच जाएगी। इससे पहले 22 सितंबर को कंपनी ने रिकॉर्ड डेट की जानकारी दी थी।

First Published - September 28, 2025 | 3:22 PM IST

संबंधित पोस्ट