Corporate Actions This Week: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए यह हफ्ता बेहद खास रहने वाला है। यह हफ्ता एक साथ कई बड़ी घोषणाओं का गवाह बनेगा, जिसमें निवेशकों को स्टॉक स्प्लिट, बोनस शेयर और मोटा डिविडेंड का तिहरा फायदा मिलने जा रहा है। 3 अक्टूबर 2025 को ही Paushak Ltd और Sumeet Industries Ltd स्टॉक स्प्लिट करने वाली हैं, जबकि GEE Ltd, Paushak Ltd और Shilpa Medicare Ltd बोनस शेयर बांटेंगी।
यही नहीं, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने भी 250% का अंतरिम डिविडेंड घोषित कर निवेशकों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। मतलब, जिन निवेशकों के पास इन कंपनियों के शेयर होंगे, वे तीन अलग-अलग फायदे उठाने के हकदार बन जाएंगे। बाजार के जानकार मानते हैं कि ऐसी घोषणाएं न सिर्फ निवेशकों के भरोसे को मजबूत करती हैं, बल्कि शेयरों में नई तेजी का भी रास्ता खोल देती हैं। कुल मिलाकर अक्टूबर का पहला हफ्ता निवेशकों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होगा।
अगले हफ्ते कुल दो कंपनियां स्टॉक स्प्लिट करने यानी अपने शेयरों को बांटने जा रही हैं। इस स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 3 अक्टूबर 2025 है। इन कंपनियों में Paushak Ltd और Sumeet Industries Ltd शामिल हैं। दोनों कंपनियों ने स्टॉक स्प्लिट की एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट एक ही दिन तय की है। यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास इन कंपनियों के शेयर होंगे, वे इसका फायदा उठा पाएंगे।
Paushak Ltd ने अपने शेयरों का फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 5 रुपये करने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि अब हर एक शेयर दो हिस्सों में बंट जाएगा। इस तरह निवेशकों की होल्डिंग बढ़ जाएगी और शेयर की कीमत कम होकर ज्यादा लोगों की पहुंच में आ जाएगी।
वहीं Sumeet Industries Ltd ने और बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने अपने शेयरों का फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 2 रुपये करने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि शेयर पांच हिस्सों में बंट जाएंगे।
Also Read: 3 साल में 435% का रिटर्न! यह फार्मा कंपनी निवेशकों को देगी 250% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते
अगले हफ्ते तीन कंपनियां अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने जा रही हैं। यह बोनस इश्यू 3 अक्टूबर 2025 को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट के साथ लागू होगा। जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक इन कंपनियों के शेयर होंगे, उन्हें बोनस शेयर मिलेंगे।
BSE पर दी गई जानकारी के मुताबिक GEE Ltd, Paushak Ltd और Shilpa Medicare Ltd अपने-अपने शेयरधारकों को अलग-अलग अनुपात में बोनस शेयर जारी करेंगी। यह कदम कंपनियों की ओर से निवेशकों के भरोसे को मजबूत करने और उन्हें अतिरिक्त लाभ देने के लिए उठाया जा रहा है।
GEE Ltd 1:1 में बोनस शेयर देगी। यानी आपके पास जितने शेयर होंगे, उतने ही नए शेयर मुफ्त में मिलेंगे। इसके अलावा Paushak Ltd ने 3:1 में बोनस इश्यू का ऐलान किया है। मतलब, हर एक शेयर पर निवेशकों को तीन बोनस शेयर मिलेंगे। यह निवेशकों के लिए सबसे बड़ा ऑफर माना जा रहा है।
साथ ही Shilpa Medicare Ltd भी 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देगी। यानी जितने शेयर आपके पास होंगे, उतने ही अतिरिक्त शेयर मुफ्त मिलेंगे।
ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने अपने शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 250 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। यानी, प्रति शेयर 2.50 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। कंपनी ने बताया कि हर एक रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर यह डिविडेंड दिया जाएगा। इस घोषणा के बाद निवेशकों में उत्साह देखा जा रहा है। कंपनी ने कुल 70.55 करोड़ रुपये के डिविडेंड को मंजूरी दी है।
ग्लेनमार्क ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 3 अक्टूबर 2025 तय की है। यानी, जिन शेयरधारकों के पास इस तारीख तक कंपनी के शेयर होंगे, वे डिविडेंड के हकदार होंगे। कंपनी ने साफ किया कि डिविडेंड की रकम घोषणा की तारीख से 30 दिनों के अंदर शेयरधारकों के खातों में पहुंच जाएगी। इससे पहले 22 सितंबर को कंपनी ने रिकॉर्ड डेट की जानकारी दी थी।