facebookmetapixel
ऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीक्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ीरेवेन्यू का एक बड़ा अहम कारक है AI, Q2 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये : विजय शेखर शर्मामौसम का कितना सटीक अनुमान लगा पाएगी AI? मॉडल तैयार करने की कोशिश, लेकिन पूर्ण भरोसा अभी दूर

गुरुग्राम में इंटीग्रेटेड टाउनशिप बनाएगी एम3एम, 7200 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

बयान के अनुसार हालांकि यह परियोजना 150 एकड़ में फैली हुई है। लेकिन नियोजित विस्तार से कुल क्षेत्र बढ़कर 200 एकड़ तक हो सकता है।

Last Updated- November 05, 2025 | 10:38 PM IST
Real Estate

रियल्टी क्षेत्र की कंपनी एम3एम इंडिया अपनी विस्तार योजनाओं के तहत गुरुग्राम में 150 एकड़ वाली इंटीग्रेटेड टाउनशिप का विकास करने के लिए 7,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने आज यह जानकारी दी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने अपनी गुड़गांव इंटरनैशनल सिटी (जीआईसी) टाउनशिप परियोजना शुरू की है। इससे लगभग 12,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है। यह घोषणा इंटीग्रेटेड टाउनशिप श्रेणी में कंपनी का प्रवेश भी बताती है। कंपनी ने हाल ही में ट्रंप टावर्स और जैकब ऐंड कंपनी के साथ प्रीमियम कार्यालय स्थल, वाणिज्यिक विकास और लग्जरी आवास में गठजोड़ किया है।

बयान के अनुसार हालांकि यह परियोजना 150 एकड़ में फैली हुई है। लेकिन नियोजित विस्तार से कुल क्षेत्र बढ़कर 200 एकड़ तक हो सकता है। परियोजना के 50 एकड़ में फैले पहले चरण को रेरा से मंजूरी मिल चुकी है और उसमें 300 प्लॉट शामिल होंगे। जानकार सूत्रों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि पहला चरण मार्च 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है जबकि समूची परियोजना साल 2029 तक पूरी होने का अनुमान है।

First Published - November 5, 2025 | 10:05 PM IST

संबंधित पोस्ट