रियल्टी क्षेत्र की कंपनी एम3एम इंडिया अपनी विस्तार योजनाओं के तहत गुरुग्राम में 150 एकड़ वाली इंटीग्रेटेड टाउनशिप का विकास करने के लिए 7,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने आज यह जानकारी दी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने अपनी गुड़गांव इंटरनैशनल सिटी (जीआईसी) टाउनशिप परियोजना शुरू की है। इससे लगभग 12,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है। यह घोषणा इंटीग्रेटेड टाउनशिप श्रेणी में कंपनी का प्रवेश भी बताती है। कंपनी ने हाल ही में ट्रंप टावर्स और जैकब ऐंड कंपनी के साथ प्रीमियम कार्यालय स्थल, वाणिज्यिक विकास और लग्जरी आवास में गठजोड़ किया है।
बयान के अनुसार हालांकि यह परियोजना 150 एकड़ में फैली हुई है। लेकिन नियोजित विस्तार से कुल क्षेत्र बढ़कर 200 एकड़ तक हो सकता है। परियोजना के 50 एकड़ में फैले पहले चरण को रेरा से मंजूरी मिल चुकी है और उसमें 300 प्लॉट शामिल होंगे। जानकार सूत्रों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि पहला चरण मार्च 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है जबकि समूची परियोजना साल 2029 तक पूरी होने का अनुमान है।