facebookmetapixel
रक्षा मंत्रालय ने 79,000 करोड़ के सौदों को दी मंजूरी, भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की बढ़ेगी ताकतSEBI का नया प्रस्ताव: म्युचुअल फंड फोलियो खोलने और पहली बार निवेश के लिए KYC वेरिफिकेशन जरूरीChhath Puja 2025: छठ पूजा में घर जानें में नहीं होगी दिक्कत! रेलवे चला रही है 5 दिन में 1500 स्पेशल ट्रेनें2400% का तगड़ा डिविडेंड! टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, कब होगा भुगतान?अब अपने खाते का बना सकेंगे चार नॉमिनी! 1 नवंबर से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानें हर एक डिटेलColgate Q2FY26 Result: मुनाफा 17% घटकर ₹327.5 करोड़ पर आया, ₹24 के डिविडेंड का किया ऐलानNPS और APY धारक दें ध्यान! PFRDA ने पेंशन सिस्टम में ‘डबल वैल्यूएशन’ का रखा प्रस्ताव, जानें क्या है यहभारतीय अर्थव्यवस्था FY26 में 6.7-6.9% की दर से बढ़ेगी, Deloitte ने बढ़ाया ग्रोथ का अनुमानघर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, पेंशन बिना रुके पाएं, जानें कैसेरूस तेल कंपनियों पर प्रतिबंध से रिलायंस को लग सकता है झटका, सरकारी रिफाइनरियों को फिलहाल राहत!

सिंगापुर और फ्रांस को जोड़ने की तैयारी, एयरटेल ने समुद्र में उतारा ऑप्टिकल फाइबर केबल

21,700 किमी लंबी सबमरीन केबल भारत को सिंगापुर, यूरोप और मध्य पूर्व से जोड़ेगी, हाई-स्पीड डेटा कनेक्टिविटी में आएगा बड़ा बदलाव

Last Updated- February 17, 2025 | 10:31 PM IST
Airtel Recharge Plan

भारती एयरटेल ने सोमवार को चेन्नई में नए एसईए-एमई-डब्ल्यूई 6 (दक्षिणपूर्व एशिया-मध्य पूर्व-पश्चिम यूरोप-6, या एसएमडब्ल्यू 6) कम्युनिकेशंस केबल उतारने की घोषणा की। कंपनी 30 दिसंबर, 2024 को मुंबई में यह केबल उतार चुकी है। 21,700 किलोमीटर लंबी ऑप्टिकल फाइबर सबमरीन केबल भारत को भूमिगत केबलों के माध्यम से मिस्र, दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य पूर्व और पश्चिमी यूरोप को पार करते हुए सिंगापुर और फ्रांस (मार्सिले) से जोड़ेगी।

एयरटेल का कोर केबल में निवेश है और उसने सिंगापुर, चेन्नई और मुंबई के बीच चार फाइबर जोड़ों के निजी नेटवर्क का भी निर्माण किया है। यह केबल सिस्टम भारत में 220 टेराबाइट प्रति सेकंड की भारी-भरकम क्षमता लाएगा।
मुंबई और चेन्नई में ट्रांसकॉन्टिनेंटल केबल लैंडिंग को एयरटेल के डेटा सेंटर शाखा, नेक्स्ट्रा बाय एयरटेल के साथ संबंधित शहरों में इसकी बड़ी सुविधाओं पर पूरी तरह से एकीकृत किया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि इस केबल से देश में वैश्विक हाइपरस्केलर और कारोबारों को अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी और डेटा सेंटर सेवाओं तक सहजता से पहुंचने में मदद मिलेगी। एयरटेल बिजनेस के निदेशक और सीईओ शरत सिन्हा ने कहा, हमारी सुविधाओं में सबसे बड़ी केबल प्रणालियों में से एक को उतारकर वैश्विक कनेक्टिविटी को और मजबूत करने से हम खुश हैं। यह 50 देशों में हमारे मौजूदा 4,00,000 किलोमीटर के नेटवर्क की शक्ति को और

बढ़ाता है। एयरटेल का वैश्विक नेटवर्क पांच महाद्वीपों में फैला हुआ है। कंपनी ने दुनिया भर में 34 केबलों में निवेश किया है, जिनमें से कुछ हालिया केबलों में 2 अफ्रिका, दक्षिण पूर्व एशिया-जापान केबल 2 (एसजेसी2) और इक्वियानो शामिल हैं। एपीएसी, यूरोप, मध्य पूर्व और अमेरिका जैसे प्रमुख क्षेत्रों से भारत को जोड़ने वाली इन केबलों के अलावा, एयरटेल के वैश्विक सबमरीन नेटवर्क निवेश में आई2आई केबल नेटवर्क, यूरोप इंडिया गेटवे, आईएमईडब्ल्यूई, एसईए-एमई-डब्ल्यूई 4, एएजी, यूनिटी, गल्फ ब्रिज इंटरनैशल और मध्य पूर्व उत्तरी अफ्रीका सबमरीन केबल जैसी बड़ी केबल सिस्टम भी शामिल हैं।

First Published - February 17, 2025 | 10:31 PM IST

संबंधित पोस्ट