facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

PLI की पात्र कंपनियों की पहली सूची एक माह में

इस योजना का लंबे समय से इंतजार हो रहा था। सरकार ने इसके तहत 6 साल में 22.919 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।

Last Updated- May 15, 2025 | 11:24 PM IST
Electronics Manufacturing
प्रतीकात्मक तस्वीर

इलेक्ट्रॉनिक कल-पुर्जों के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना में पात्र कंपनियों की पहली सूची एक महीने में आ सकती है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना तकनीक मंत्रालय महीने भर के भीतर इस सूची को मंजूरी देने की योजना बना रहा है।

इस योजना का लंबे समय से इंतजार हो रहा था। सरकार ने इसके तहत 6 साल में 22.919 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।

मंत्रालय को उम्मीद है कि पीसीबी, मशीन और डिस्प्ले से लेकर कैमरा मॉड्यूल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक कल-पुर्जों की 150 से ज्यादा कंपनियां इस योजना के लिए पात्र होंगी। इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा, ‘हम योजना के पहले चरण में इस महीने पात्र कंपनियों की घोषणा शुरू कर देंगे। हमें उम्मीद है कि 150 से ज्यादा कंपनियां इस योजना में शामिल होंगी।’

यह भी पढ़ें…नई तकनीक अपनाएं सीपीएसई : सरकार

मंत्रालय डिजाइन से जुड़ी प्रोत्साहन (डीएलआई) योजना में भी बदलाव पर काम कर रही है, जो सेमीकंडक्टर मिशन का हिस्सा है। इस योजना को अब तक सुस्त प्रतिक्रिया मिली है। अधिकारी ने कहा, ‘हम लगभग 1,000 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन कोष पर विचार कर रहे हैं। हमने 25 चिपसेट की पहचान की है, जिनकी बौद्धिक संपदा (आईपी) भारत में ही रहेगी। पात्र कंपनियों को वित्तीय सहायता दी जाएगी, क्योंकि उन्हें इन चिपसेट को डिजाइन करने के लिए अतिरिक्त समय की जरूरत होती है और हमें नहीं लगता कि उन्हें कहीं और से निवेश मिलेगा।’

First Published - May 15, 2025 | 10:59 PM IST

संबंधित पोस्ट