facebookmetapixel
चुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शन

फरवरी में Ola Electric ने दर्ज किए सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन, IPO लाने की तैयारी में कंपनी

Ola Electric ने फरवरी में 35,000 पंजीकरण दर्ज किए हैं और 42 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ दोपहिया ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) श्रेणी में अपनी अग्रणी स्थिति बरकरार रखी है।

Last Updated- March 01, 2024 | 11:20 PM IST
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी का घाटा बढ़कर 347 करोड़ रुपये हो गया Ola Electric Q1 Results: Loss of electric scooter manufacturing company increases to Rs 347 crore

आईपीओ लाने की तैयारी में जुटी ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि उसने फरवरी में 35,000 पंजीकरण दर्ज किए हैं और 42 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ दोपहिया ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) श्रेणी में अपनी अग्रणी स्थिति बरकरार रखी है। सॉफ्टबैंक के निवेश वाली कंपनी ने इस महीने के दौरान अपना सर्वा​धिक मासिक पंजीकरण दर्ज किया और पिछले साल के इसी महीने की तुलना में लगभग 100 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले तीन महीनों में करीब 1,00,000 पंजीकरण दर्ज किए हैं। दिसंबर, जनवरी और फरवरी में लगातार 30,000 से अधिक गाड़ियों का पंजीकरण हुआ। दिसंबर में कंपनी पहली ऐसी ईवी दोपहिया विनिर्माता बन गई, जिसने एक महीने में 30,000 वाहनों का पंजीकरण दर्ज किया। ओला इलेक्ट्रिक का मुकाबला एथर, बजाज, एम्पीयर, हीरो मोटोकॉर्प और टीवीएस मोटर कंपनी जैसी कंपनियों से है।

ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजिज प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य विपणन अधिकारी अंशुल खंडेलवाल ने कहा, ‘हमने अपने पंजीकरण और बाजार हिस्सेदारी में लगातार वृद्धि देखी है।’ उन्होंने कहा ‘हम सर्वोत्तम श्रेणी के उत्पादों और ईवी के मजबूत बुनियादी ढांचे के साथ बाजार में अपनी अग्रणी ​स्थिति कायम रखने के प्रति आश्वस्त हैं।’

एस1एक्स (4 किलोवॉट प्रति घंटा) की पेशकश के साथ ओला इलेक्ट्रिक ने अपने वाहनों का दायरा बढ़ाकर छह मॉडलों (एस1 प्रो, एस1 एयर, एस1एक्स प्लस, एस1 एक्स – 2 किलोवॉट प्रति घंटा, 3​ किलोवॉट प्रति घंटा, 4 किलोवॉट प्रति घंटा) कर लिया, जो अलग-अलग कीमत के हैं और ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करते हैं।

First Published - March 1, 2024 | 9:51 PM IST

संबंधित पोस्ट