आईपीओ लाने की तैयारी में जुटी ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि उसने फरवरी में 35,000 पंजीकरण दर्ज किए हैं और 42 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ दोपहिया ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) श्रेणी में अपनी अग्रणी स्थिति बरकरार रखी है। सॉफ्टबैंक के निवेश वाली कंपनी ने इस महीने के दौरान अपना सर्वाधिक मासिक पंजीकरण दर्ज किया और पिछले साल के इसी महीने की तुलना में लगभग 100 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले तीन महीनों में करीब 1,00,000 पंजीकरण दर्ज किए हैं। दिसंबर, जनवरी और फरवरी में लगातार 30,000 से अधिक गाड़ियों का पंजीकरण हुआ। दिसंबर में कंपनी पहली ऐसी ईवी दोपहिया विनिर्माता बन गई, जिसने एक महीने में 30,000 वाहनों का पंजीकरण दर्ज किया। ओला इलेक्ट्रिक का मुकाबला एथर, बजाज, एम्पीयर, हीरो मोटोकॉर्प और टीवीएस मोटर कंपनी जैसी कंपनियों से है।
ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजिज प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य विपणन अधिकारी अंशुल खंडेलवाल ने कहा, ‘हमने अपने पंजीकरण और बाजार हिस्सेदारी में लगातार वृद्धि देखी है।’ उन्होंने कहा ‘हम सर्वोत्तम श्रेणी के उत्पादों और ईवी के मजबूत बुनियादी ढांचे के साथ बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति कायम रखने के प्रति आश्वस्त हैं।’
एस1एक्स (4 किलोवॉट प्रति घंटा) की पेशकश के साथ ओला इलेक्ट्रिक ने अपने वाहनों का दायरा बढ़ाकर छह मॉडलों (एस1 प्रो, एस1 एयर, एस1एक्स प्लस, एस1 एक्स – 2 किलोवॉट प्रति घंटा, 3 किलोवॉट प्रति घंटा, 4 किलोवॉट प्रति घंटा) कर लिया, जो अलग-अलग कीमत के हैं और ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करते हैं।