Nestle India March Quarter Results: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया ने गुरुवार, 25 अप्रैल को अपनी मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 27 फीसदी बढ़कर 934 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 737 करोड़ रुपये था। कंपनी का मुनाफा बाजार के अनुमान से ज्यादा है। बाजार ने 847 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान जताया था।
शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू 9 फीसदी बढ़कर 5,268 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 4,830 करोड़ रुपये था।
बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 8.5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की भी सिफारिश की है।
Also read: Voda Idea का 18,000 करोड़ रुपये जुटाना कंपनी में ‘‘नई जान फूंकने’’ जैसा: कुमार मंगलम बिड़ला
एक्सचेंज फाइलिंग में नेस्ले इंडिया ने कहा कि लाभ में उछाल का श्रेय कच्चे माल की कीमतों में आई गिरावट को दिया जा सकता है, जो 31 मार्च, 2024 को समाप्त तीन महीनों के लिए 46.4 फीसदी से घटकर 43.3 फीसदी हो गई।
नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री मार्च तिमाही में 5,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई, जबकि कंपनी ने भारत में बहुप्रतीक्षित NESPRESSO के लॉन्च की भी घोषणा की है।
कंपनी ने रिपोर्ट की गई तिमाही में ऑपरेशन से 4,175 करोड़ रुपये की नकदी उत्पन्न होने की भी सूचना दी और कंपनी के फंड में इसका योगदान 6,438 करोड़ रुपये रहा।