facebookmetapixel
सेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह

MRF Q4 results: टायर कंपनी का नेट प्रॉफिट 7.6 फीसदी गिरा, 194 रुपये के डिविडेंट का किया ऐलान

MRF Q4 results: Q4FY24 में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 7.6 फीसदी गिरकर 379.6 करोड़ पर रह गया। पिछले साल की समान अवधि में यह 410.7 करोड़ रुपये था।

Last Updated- May 03, 2024 | 2:29 PM IST
टायर कंपनी का नेट प्रॉफिट 7.6 फीसदी गिरा, 194 रुपये के डिविडेंट का किया ऐलान, MRF Q4 results: Tire company's net profit fell by 7.6 percent, declared dividend of Rs 194

MRF Q4 results: देश की सबसे बड़ी टायर कंपनी मद्रास रबर फैक्ट्री (MRF) ने शुक्रवार, 3 मई को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान कर दिया। Q4FY24 में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 7.6 फीसदी गिरकर 379.6 करोड़ पर रह गया। पिछले साल की समान अवधि में यह 410.7 करोड़ रुपये था।

ऑपरेशन से रेवेन्यू 8.6 फीसदी बढ़ा

Q4FY24 में टायर निर्माता का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.6 फीसदी बढ़कर 6,215.1 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि में यह 5,725.4 करोड़ रुपये था।

MRF का EBITDA 5 फीसदी बढ़कर 885.7 करोड़ रुपये पर पहुंचा

समीक्षाधीन तिमाही (Q4FY24) में कंपनी का ऑपरेशन लाभ या EBITDA 5 फीसदी बढ़कर 885.7 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 843.1 करोड़ रुपये था। सालाना आधार पर मार्जिन मामूली गिरावट के साथ 14.3 फीसदी पर आ गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 14.7 फीसदी पर था।

MRF के शेयरहोल्डर्स को मिलेगा कुल 200 रुपये का डिविडेंड

शेयर बाजार को दी सूचना में MRF ने बताया कि उसके बोर्ड ने 10 रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य पर 194 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है।

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उसने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए प्रति शेयर 3 रुपये के दो डिविडेंड का भुगतान पहले ही कर दिया है। इस तरह से वित्तीय वर्ष 2024 के लिए कुल डिविडेंड 200 रुपये बनता है।

Also read: Adani Group की ये 6 कंपनियां आईं SEBI की रडार पर, मार्केट रेगुलेटर ने भेजा कारण बताओ नोटिस

MRF का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 16 फीसदी बढ़ा

कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 16 फीसदी बढ़कर 396.11 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 340.65 करोड़ रुपये था। इसी तरह समीक्षाधीन तिमाही में MRF का ऑपरेशन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.38 फीसदी बढ़कर 6,349.36 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 5,841.72 करोड़ रुपये था।

MRF का शेयर 4.18 फीसदी लुढ़का

दोपहर 2:12 बजे, BSE पर MRF के शेयर 4.18 फीसदी की गिरावट के साथ 1,28,333.35 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

First Published - May 3, 2024 | 1:44 PM IST

संबंधित पोस्ट