facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

Zepto IPO से पहले घरेलू निवेशकों से 10-15 करोड़ डॉलर जुटाने की तैयारी में, मोतीलाल ओसवाल कर सकती है बड़ी खरीदारी

पिछले 14 महीनों में Zepto ने 1.2 अरब डॉलर से अधिक की फंडिंग जुटाई है, ताकि अगले साल होने वाली शेयर बाजार में एंट्री यानी लिस्ट होने से पहले अपनी बैलेंस शीट को मजबूत कर सके।

Last Updated- October 17, 2024 | 5:59 PM IST
zepto

Zepto fundraising: क्विक कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी जेप्टो (Zepto) का IPO जल्द ही आने वाला है। मगर उससे पहले ही कंपनी भारतीय फैमिली ऑफिसेज और हाई नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) से 10-15 करोड़ डॉलर की फ्रेश फंडिंग जुटाने के लिए बातचीत कर रही है। यह जानकारी सूत्रों ने दी।

पिछले 14 महीनों में Zepto ने 1.2 अरब डॉलर से अधिक की फंडिंग जुटाई है, ताकि अगले साल होने वाली शेयर बाजार में एंट्री यानी लिस्ट होने से पहले अपनी बैलेंस शीट को मजबूत कर सके।

सूत्रों के अनुसार, ‘नए राउंड की फंडिंग का उद्देश्य घरेलू हिस्सेदारी (domestic ownership) को बढ़ाना है और IPO से पहले अधिक स्वदेशी निवेशकों को साथ लाना है।’

मोतीलाल ओसवाल की फर्म हो सकती है बड़ी खरीदार

मोतीलाल ओसवाल की प्राइवेट इन्वेस्टमेंट फर्म इस राउंड में बड़ी खरीदारी कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि फर्म इसमें लगभग 4 करोड़ डॉलर का इन्वेस्टमेंट करेगी। वहीं, कंपनी अन्य घरेलू HNIs और फैमिली ऑफिसेज से 6-10 करोड़ डॉलर तक जुटाएगी।

इस साल की शुरुआत में मोतीलाल ओसवाल ग्रुप के चेयरमैन और को-फाउंडर रामदेव अग्रवाल ने व्यक्तिगत रूप से Zepto में हिस्सेदारी खरीदी थी और वह इस नए राउंड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने पर विचार कर सकते हैं।

वैल्यूएशन रहेगी बरकरार

Zepto की पोस्ट-मनी वैल्यूएशन 5 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहेगी, जो इसके पिछले फंडिंग राउंड के बराबर है। कंपनी ने अगस्त में 34 करोड़ डॉलर की फॉलो-ऑन फाइनेंसिंग राउंड में 5 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर फंड जुटाया था। इससे दो महीने पहले, Zepto ने सीरीज F राउंड में 66.5 करोड़ डॉलर जुटाए थे, जहां इसकी वैल्यूएशन 3.6 अरब डॉलर थी।

फिलहाल, Zepto के निवेशकों में General Catalyst, Dragon Fund, StepStone, Lightspeed Ventures, Nexus Venture Partners, और Glade Brook Capital जैसी बड़ी विदेशी कंपनियां शामिल हैं।

Blinkit, Swiggy Instamart, Big Basket बड़ी कंपटीटर कंपनियां

Zepto विशेष रूप से क्विक कॉमर्स पर फोकस्ड कंपनी है। यह Zomato की Blinkit, Swiggy Instamart, और Tata की Big Basket जैसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा कर रही है।

कंपनी वर्तमान में भारत के टॉप 10 शहरों में 350 डार्क स्टोर्स को ऑपरेट करती है और अगले 10 शहरों में विस्तार करने और अपनी स्टोर संख्या को 700 तक बढ़ाने की योजना बना रही है।

मुंबई स्थित इस कंपनी ने क्विक कॉमर्स क्षेत्र में अपनी बाजार हिस्सेदारी को धीरे-धीरे बढ़ाया है। HSBC Global की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2022 में Zepto की बाजार हिस्सेदारी 15 प्रतिशत थी, जो जनवरी 2024 तक बढ़कर 22 प्रतिशत हो गई है। जबकि, Blinkit 40 प्रतिशत शेयर के साथ बाजार में अग्रणी बनी हुई है। इसी दौरान Instamart की हिस्सेदारी 52 प्रतिशत से घटकर 32 प्रतिशत हो गई है।

First Published - October 17, 2024 | 5:59 PM IST

संबंधित पोस्ट