facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

Maruti Suzuki को मिली Suzuki Motor Gujarat में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी

Suzuki Motor Gujarat में SMC की 100% हिस्सा अधिग्रहण के लिए Suzuki Motor Corporation को प्रेफरेंशियल आधार पर इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है।

Last Updated- August 08, 2023 | 12:52 PM IST

कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India के लिए Suzuki Motor Gujarat के अधिग्रहण की राह में एक बड़ी सफलता मिली है। Suzuki Motor Gujarat में SMC की 100% हिस्सा अधिग्रहण के लिए Suzuki Motor Corporation को प्रेफरेंशियल आधार पर इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है। कंपनी के बोर्ड ने Suzuki Motor Gujarat में SMC का हिस्सा अधिग्रहण करने के लिए मंजूरी दे दी है।

मारुति सुजुकी ने कहा है, “SMG में SMC की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एसएमसी को कुल कितने सिक्योरिटीज जारी किए जाएंगे, इस बारे में बोर्ड की बाद में होने वाली बैठक में विचार होगा।”

ये भी पढ़ें- Paytm का हुआ विजय शेखर शर्मा की Antfin के साथ सौदा, सात प्रतिशत चढ़ गया शेयर

हालांकि अभी कंपनी की ओर से एसएमसी को शेयरों के आवंटन के लिए सिक्योरिटीज के इश्यू प्राइस पर भी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। शेयर की बात करें तो आज मारुति सुजुकी के शेयर का प्राइस 12:33 बजे 0.56 फीसदी की मजबूती के साथ 9.577 रुपये था।

शेयरहोल्डर्स से मंजूरी लेना बाकी

आगे आने वाले EGM या पोस्ट बैलेट में कंपनी माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स से मंजूरी लेगी। इसमें मौजूदा करार को रद्द कर प्रेफरेंशियल आधार पर इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी ने यह भी बताया कि अगली बैठक में ये तय होगा कि हिस्सा खरीद के लिए कितने संख्या में इक्विटी शेयरों को प्रेफरेंशियल आधार पर अलॉट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- TVS Supply Chain IPO: टीवीएस सप्लाई चेन के IPO का प्राइस बैंड तय, 10 को खुलकर 14 को होगा बंद

First Published - August 8, 2023 | 12:52 PM IST

संबंधित पोस्ट