facebookmetapixel
अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौका

Marico Q4 results 2024: पैराशूट ब्रांड की कंपनी को हुआ 5 फीसदी का नेट मुनाफा, कमाए 2,278 करोड़ रुपये

Marico Q4 results: मैरिको ने कहा कि बोर्ड ने 6.50 रुपये प्रति शेयर लाभांश (dividend) देने की मंजूरी दे दी है। यह डिविडेंड शेयरहोल्डर्स की परमिशन के अधीन होगा।

Last Updated- May 06, 2024 | 5:29 PM IST
Marico

Marico Q4FY24 results: भारत में रोजाना यूज के सामान बनाने वाली यानी FMCG कंपनी मैरिको लिमिटेड ने वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसका वित्त वर्ष 24 की जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) में नेट मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) 5.3 फीसदी बढ़कर 318 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि (Q4FY23) में 302 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

तिमाही आधार पर (QoQ) कंपनी का नेट मुनाफा 16 फीसदी घट गया है। कंपनी ने दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में 383 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

रेवेन्यू भी बढ़ा

भारत में पैराशूट, कोकोसेट, प्योर सेंस, सेट वेट जैसी ब्रांड्स के तहत सामान बेचने वाली कंपनी मैरिको का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.7 फीसदी बढ़कर 2,278 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 2,240 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था। तिमाही आधार पर देखें तो कंपनी के रेवेन्यू में 5.9 फीसदी की गिरावट आई है। वित्त वर्ष 24 की दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2,422 करोड़ रुपये था।

बढ़ा एबिटा

कंपनी का एबिटा (EBITDA) Q4FY24 में 12.5 फीसदी बढ़कर 442 करोड़ रुपये हो गया।

पूरे वित्त वर्ष में कैसी रही मैरिको की परफॉर्मेंस

पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी ने FY24 में 1,502 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया, जो FY23 के 1,322 करोड़ रुपये के मुकाबले 13.6 फीसदी ज्यादा है।

हालांकि, कंपनी के रेवेन्यू में 1 फीसदी के करीब गिरावट देखने को मिली। FY23 में इसका ऑपरेशन से रेवेन्यू 9,764 करोड़ रुपये रहा था, जो FY24 में घटकर 9,653 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी का एक वित्त वर्ष में होने वाला कुल खर्च (Total Expenses) 4 फीसदी कम हो गया। FY23 में कंपनी का कुल खर्च 8,165 करोड़ रुपये रहा था, जो FY24 में घटकर 7,858 करोड़ रुपये रह गया।

मैरिको देगी 6.50 रुपये का डिविडेंड

कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने 6.50 रुपये प्रति शेयर लाभांश (dividend) देने की मंजूरी दे दी है। यह डिविडेंड शेयरहोल्डर्स की परमिशन के अधीन होगा। अगर कंपनी के शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिल जाती है तो जिविडेंड की रकम निवेशकों के डीमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी। बता दें कि इसके पहले अक्टूबर 2023 में यानी वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में कंपनी के बोर्ड ने 3 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया था। ऐसे में अगर इस बार शेयरहोल्डर्स की परमिशन मिल जाती है तो 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए निवेशकों को कुल 9.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड मिल जाएगा।

मैरिको की शेयर प्राइस में उछाल

Nifty FMCG के 15 में से 8 शेयर लाल निशान में बंद हुए लेकिन ओवरऑल 0.71 फीसदी का उछाल देखने को मिला। इस बीच मैरिको के शेयर आज 2.89 फीसदी की बढ़त के साथ 531.85 रुपये पर बंद हुए।

First Published - May 6, 2024 | 5:22 PM IST

संबंधित पोस्ट