facebookmetapixel
Dividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदेंपीएम मोदी इस साल UNGA भाषण से होंगे अनुपस्थित, विदेश मंत्री जयशंकर संभालेंगे भारत की जिम्मेदारीस्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा

Jio Financial Q1FY26 result: मुनाफा 4% बढ़कर ₹325 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू 46% बढ़ा

Jio Financial Q1FY26 result: कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 46% बढ़कर 612.46 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 417.82 करोड़ रुपये था।

Last Updated- July 17, 2025 | 6:35 PM IST
Jio Financial

Jio Financial Q1FY26 result: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) ने गुरुवार को जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही के लिए अपने नतीजों का ऐलान किया। Q1FY26 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 4% बढ़कर 325 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 313 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में ऑपरेशन से उसका रेवेन्यू 46% बढ़कर 612.46 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 417.82 करोड़ रुपये था।

JSFL की ब्याज आय दोगुनी बढ़ी

पहली तिमाही के दौरान कंपनी की ब्याज आय दोगुनी होकर ₹363 करोड़ पहुंच गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में ₹162 करोड़ थी। वहीं, कुल खर्च भी बढ़कर ₹261 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹79 करोड़ था।

Also Read: Wipro Q1FY26 Result: मुनाफा 9.9% बढ़कर ₹3,336 करोड़ पर पहुंचा, हर शेयर पर देगी ₹5 का डिविडेंड

तिमाही के दौरान JFSL ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (JPBL) के 7.9 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे, जो JPBL की कुल इक्विटी पूंजी का 14.96% है। इस सौदे की कुल कीमत ₹104.54 करोड़ रही।

इस अधिग्रहण के बाद, जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड 18 जून 2025 से पूरी तरह JFSL की स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई है। कंपनी के अनुसार, इस सौदे से जुड़े अपवादस्वरूप लाभ में निवेश के पुनर्मूल्यांकन से हुए ₹439.16 करोड़ के लाभ और इससे संबंधित ₹410.59 करोड़ की गुडविल के बीच का अंतर शामिल है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published - July 17, 2025 | 6:11 PM IST

संबंधित पोस्ट