facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

ITC Block Deal: ब्लॉक डील के बाद शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, BAT ने 17,500 करोड़ रुपये में बेची हिस्सेदारी

इस ब्लॉक डील के बाद अह ITC में BAT की हिस्सेदारी 25.5 फीसदी पर आ जाएगी। पहले ये हिस्सेदारी 29 फीसदी थी।

Last Updated- March 13, 2024 | 1:39 PM IST
ITC Q1FY24 results: Net profit rises 16% to Rs 5,180 cr, revenue down 6%

ITC Block Deal: सुबह से ही बाजार में ITC की ब्लॉक डील को लेकर खबरें तेज रहीं। बाजार खुलते ही आज यानी 13 मार्च को ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) ने आईटीसी लिमिटेड (ITC Ltd) में अपनी करीब 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है। ब्लॉक डील के जरिए इस हिस्सेदारी को 17,491 करोड़ रुपये में बेचा गया।

बता दें, BAT आईटीसी कंपनी की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर है। ब्लॉक डील के बाद आईटीसी के शेयर दिन के कारोबार में करीब 7% तक बढ़ गए। सुबह 9.45 बजे के करीब, आईटीसी के शेयर एनएसई पर 5.67 फीसदी की तेजी के साथ 427.40 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

BAT कंपनी
ITC में ब्लॉक डील करने वाली कंपनी BAT (BRITISH AMERICAN TOBACCO) एक ब्रिटिश कंपनी है. ये कंपनी एक ब्रिटिश मल्टीनेशनल कंपनी है जो सिगरेट, तंबाकू और अन्य निकोटीन प्रोडक्ट्स तैयार करती है। BAT करीब 1900 के दशक की शुरुआत से ही किसी न किसी तरह से ITC में शेयरधारक रहा है। इस ब्लॉक डील के बाद अह ITC में BAT की हिस्सेदारी 25.5 फीसदी पर आ जाएगी। पहले ये हिस्सेदारी 29 फीसदी थी।

BAT द्वारा हिस्सेदारी बिक्री की खबरों के बीच ITC के शेयरों में अपने चरम से लगभग 20% की गिरावट आई है और साल-दर-साल (YTD) 13% से अधिक की गिरावट आई है। विश्लेषकों का मानना ​​है कि आईटीसी के शेयरों में गिरावट आकर्षक वैल्यूएशन के साथ खरीदारी का अवसर प्रदान करती है।

First Published - March 13, 2024 | 12:09 PM IST

संबंधित पोस्ट