facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

ITC Block Deal: आज हो सकती है बड़ी ब्लॉक डील, बड़े विदेशी निवेशक शेयर खरीदने के लिए तैयार

ITC Block Deal: एफआईआई यानि विदेशी संस्थागत निवेशक जैसे Capital International, GIC Singapore ब्लॉक डील में शामिल हो सकते है।

Last Updated- March 13, 2024 | 8:57 AM IST
ITC Limited

आज बाजार में सबकी नजर ITC पर है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि ITC में आज ब्लॉक डील के जरिए BAT अपना हिस्सा बेच सकता है। इस बारे में सीएनबीसी आवाज़ ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है। खबर के मुताबिक ITC में 16,775 करोड़ की ब्लॉक डील संभव है। ऐसा माना जा रहा है कि BAT ब्लॉक डील से 3.5% तक हिस्सा बेच सकता है। ये ब्लॉक डील CMP से अधिकतम 5% डिस्काउंट पर हो सकती है।

डील की डिटेल को लेकर बात करें तो खबरों के अनुसार इसके लिए प्राइस बैंड 384-400.25 रुपये प्रति शेयर हो सकता है। वहीं इस डील के लिए Citi, Bofa को ब्रोकर नियुक्त किया जा सकता है।

इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के अनुसार, कर्ज में डूबी सिगरेट बनाने वाली कंपनी ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (बीएटी) ने मंगलवार को इस डील को लेकर पुष्टि कर दी थी। BAT ने एक बयान में कहा, “यदि उचित होगा तो आगे की घोषणा जल्द की जाएगी.”

क्या है BAT कंपनी
ITC में ब्लॉक डील करने वाली कंपनी BAT (BRITISH AMERICAN TOBACCO) एक ब्रिटिश कंपनी है. ये कंपनी एक ब्रिटिश मल्टीनेशनल कंपनी है जो सिगरेट, तंबाकू और अन्य निकोटीन प्रोडक्ट्स तैयार करती है।

बड़े विदेशी निवेशक शेयर खरीदने के लिए तैयार- सीएनबीसी आवाज ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि एफआईआई यानि विदेशी संस्थागत निवेशक जैसे Capital International, GIC Singapore ब्लॉक डील में शामिल हो सकते है। वहीं, घरेलू फंड्स जैसे ICICI Pru MF, Birla MF भी शेयर खरीदने के इच्छुक है।

गिरे ITC के शेयर
इस बीच, आईटीसी के शेयर में गिरावट दर्ज हुई। मंगलवार को शेयर में करीब 4.95 प्वाइंट्स की गिरावट आई, ये गिरावट करीब -1.21% की रही है। बीते 1 साल में 4.24 फीसदी और 3 साल में 97.10 फीसदी का रिटर्न दिया है।

First Published - March 13, 2024 | 8:57 AM IST

संबंधित पोस्ट