facebookmetapixel
UP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, नए घरेलू कनेक्शनों के लिए लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहल

Iran-Israel conflict: Air India ने इजराइल के लिए सस्पेंड की उड़ानें, भारत से तेल अवीव नहीं जाएगी फ्लाइट

दिल्ली से तेल अवीव के लिए Air India की फ्लाइट को अस्थायी तौर पर सस्पेंड कर दिया गया है।

Last Updated- April 15, 2024 | 11:50 AM IST
Air India

Tata Group की कंपनी एयर इंडिया ने ईरान और इजराइल के बढ़ते तनाव के मद्देनजर इजराइल के लिए अपनी सारी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा कि अब तेल अवीव के लिए दिल्ली से (Delhi to Tel Aviv)  एयर इंडिया की फ्लाइट रोक दी गई है।

बता दें कि एयरलाइन ने 7 अक्टूबर, 2023 को भारत और इजराइल के बीच अपनी उड़ान सेवा बंद कर दी थी, क्योंकि उस दौरान इजराइल और हमास के बीच जंग (Israel-hamas war) काफी तेज हो गई थी और सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाना पड़ा था। बाद में फिर से 3 मार्च 2024 को कंपनी ने दिल्ली से तेल अवीव के लिए उड़ान सेवा शुरू की मगर आज फिर से इसे अस्थायी तौर पर सस्पेंड करना पड़ा।

ईरान और इजराइल के बीच आया अमेरिका

गौरतलब है कि ईरान और इजराइल के बीच हमले काफी तेज हो गए हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने आज इजराइल और अमेरिका को चेतावनी दी है कि अगर उसके द्वारा इजराइली क्षेत्र पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमले के जवाब में कोई कार्रवाई की गई, तो उसका गलत खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। ऐसा ईरान की तरफ से तब आया है जब इजराइल ने कहा कि ‘अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है’।

दोनों कट्टर दुश्मन देशों के बीच युद्ध छिड़ने और इसमें अमेरिका को भी शामिल किए जाने से खतरा औऱ भी बढ़ सकता है क्योंकि अमेरिका ने कहा कि वह ईरान के साथ संघर्ष नहीं चाहता है, लेकिन अपनी सेना और इजराइल की रक्षा करने में वह संकोच नहीं करेगा।

बढ़ते तनाव के बीच दिक्कतों का सामना कर रहीं एयरलाइन

गौरतलब है ईरान ने शनिवार रात यानी 13 अप्रैल को इजराइल पर 200 से ज्यादा प्रोजेक्टाइल लॉन्च किए, जिनमें दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलें, क्रूज मिसाइलें और ड्रोन शामिल थे। ऐसे में इजरायल से आने-जाने वाली और भी उड़ानें निलंबित होने की संभावना है।

एयर इंडिया के अलावा Tata Group की ही एयरलाइन कंपनी विस्तारा (Vistara) ने ईरानी हवाई क्षेत्र (Iranian airspace) से बचने की घोषणा की है और यात्रियों (passengers) और चालक दल (crew) की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने यूरोप और अमेरिका जाने वाली फ्लाइटों के लिए लंबे मार्ग अपना रही हैं। ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव के कारण भारतीय एयरलाइंस यूरोप और मध्य पूर्व (Middle East) के लिए हवाई मार्ग बदल रही हैं।

Swiss International Air Lines ने भी निरस्त की सेवाएं

इसके अलावा स्विस इंटरनेशनल एयर लाइन्स (Swiss International Air Lines ) ने भी अगली सूचना तक यानी अस्थायी तौर पर ही तेल अवीव से आने-जाने वाली उड़ानें सस्पेंड कर दी है। जर्मन कैरियर लुफ्थांसा (Lufthansa) के स्वामित्व वाली कंपनी ने कहा कि उसके सभी विमान ईरान, इराक और इजराइल के हवाई क्षेत्रों से बच रहे थे, जिससे भारत और सिंगापुर से उड़ानों में देरी हो रही थी।

First Published - April 14, 2024 | 6:12 PM IST

संबंधित पोस्ट