facebookmetapixel
हर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई‘उबाऊ’ बाजार से मत घबराओ, यहीं से शुरू होगी भारत की नई उड़ान – मार्क मैथ्यूजबाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राजNSE IPO का इंतजार जल्द खत्म! सेबी चीफ बोले – अब देर नहीं, लिस्टिंग की राह खुली1 लाख फेक अकाउंट बंद, NSE IPO आने को तैयार – सेबी चीफ ने बताया भारत का फाइनेंस फ्यूचरSEBI के नए नियम, अब बैंक निफ्टी में होंगे 14 शेयर; टॉप स्टॉक्स के वेटेज पर लिमिटApple India को ​सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू, iPhone की दमदार बिक्री से मिला बूस्टIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल- 2)Swiggy के शेयर में 34% तक उछाल की संभावना! Nomura और Motilal Oswal ने कहा – खरीद लोसोने के भाव फिसले, चांदी की कीमतों में भी गिरावट; चेक करें आज का भाव

IOC Q3 results: सरकारी तेल कंपनी का मुनाफा बढ़कर 8,063 करोड़ रुपये हुआ

IOC के लाभ में वृद्धि का कारण विपणन मार्जिन बढ़ना है। कच्चे तेल के दाम में नरमी के बावजूद पेट्रोल और डीजल के दाम की समीक्षा नहीं होने से विपणन मार्जिन बढ़ा है।

Last Updated- January 24, 2024 | 6:12 PM IST
IOC

IOC Q3 results: सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़कर 8,063.39 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी को 448.01 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। हालांकि, चालू वित्त वर्ष की दूसरी सितंबर तिमाही के 12,967.32 करोड़ रुपये के मुकाबले तीसरी तिमाही का मुनाफा काफी कम रहा है।

विपणन मार्जिन में सुधार से बढ़ा मुनाफा

IOC के लाभ में वृद्धि का कारण विपणन मार्जिन बढ़ना है। कच्चे तेल के दाम में नरमी के बावजूद पेट्रोल और डीजल के दाम की समीक्षा नहीं होने से विपणन मार्जिन बढ़ा है। इससे कंपनी को 2022-23 में दाम ऊंचे होने के कारण जो नुकसान हुआ था, उसकी भरपाई में मदद मिली।

कंपनी की कर पूर्व आय बढ़कर 11,428 हुई

पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री से कंपनी की कर पूर्व आय चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 11,428.88 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी की इस मद से कर पूर्व आय 1,541.95 करोड़ रुपये थी। IOC अपनी रिफाइनरियों में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी बनाने के लिए मुख्य रूप से आयातित कच्चे तेल का उपयोग करती है।

Also read: Bajaj Auto Q3 results: कंपनी का नेट प्रॉफिट 38 प्रतिशत बढ़ा, रेवेन्यू 12,165 करोड़ रुपये रहा

IOC का नेट प्रॉफिट 34,781 करोड़ रुपये रहा

चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर, 2023) में IOC का शुद्ध लाभ 34,781.15 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को 1,816.87 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। नौ महीने का लाभ कंपनी के 2021-22 के लाभ से भी अधिक है।

कंपनी ने बाद में बयान में कहा कि नौ महीने की अवधि में लाभ बढ़ने का कारण उच्च विपणन मार्जिन और विनिमय दर के स्तर पर नुकसान का कम रहना है। IOC की परिचालन आय चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कुछ घटकर 2.23 लाख करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2.28 लाख करोड़ रुपये थी।

First Published - January 24, 2024 | 6:12 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट