facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

M&M Finance के साथ हुई 150 करोड़ की धोखाधड़ी, कंपनी ने टाला Q4 रिजल्ट; शेयर 5 फीसदी लुढ़का

M&M Finance delays Q4 results: एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाइयों की पहचान की गई है।

Last Updated- April 23, 2024 | 10:02 AM IST
M&M Finance के साथ हुई 150 करोड़ की धोखाधड़ी, कंपनी ने टाला Q4 रिजल्ट; शेयर 5 फीसदी लुढ़का, Fraud of Rs 150 crore with M&M Finance, company postponed Q4 results; The stock fell 5 percent

M&M Finance delays Q4 results: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने उत्तर पूर्व क्षेत्र (North East region) में अपनी एक ब्रांच में 150 करोड़ की धोखाधड़ी का पता चलने के बाद आज होने वाली अपनी बोर्ड बैठक स्थगित कर दी है।

M&M Finance का आज नहीं आएगा Q4 रिजल्ट

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि मार्च 2024 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणामों (Q4FY24) पर विचार करने के लिए 23 अप्रैल को होने वाली बोर्ड बैठक को अब बाद की तारीख के लिए टाल दिया गया है, जिसकी सूचना बाद में दी जाएगी।

M&M Finance को 150 करोड़ रुपये का चूना कैसे लगा?

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने मंगलवार को एक नियामक फाइलिंग में कहा, “उत्तर पूर्व क्षेत्र में कंपनी की एक ब्रांच में धोखाधड़ी का पता चला। कंपनी द्वारा वितरित खुदरा वाहन ऋणों (retail vehicle loans) के संबंध में धोखाधड़ी में केवाईसी दस्तावेजों (KYC documents) की जालसाजी शामिल थी, जिससे कंपनी के धन का गबन हुआ। मामले की जांच एडवांस स्टेज में है। कंपनी का अनुमान है कि 150 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई है।

मामले की जांच चल रही है – M&M Finance

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाइयों की पहचान की गई है। इन सुधारों को लागू किया जा रहा है, जिसमें कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी शामिल है। हालांकि कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में गिरफ्तारी के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी।

Also read: Q4 Results: अगले हफ्ते आ रहे रिलायंस, HUL और मारुति समेत इन कंपनियों के रिजल्ट, निवेशकों की रहेगी पैनी नजर

आज की बोर्ड बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस ने कहा कि ऑडिट कमेटी 23 अप्रैल, 2024 को होने वाली बोर्ड बैठक में चर्चा के लिए निर्धारित अन्य सभी मामलों पर विचार करेगी, जिसमें कुल उधार सीमा में वृद्धि और गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने के माध्यम से धन जुटाना शामिल है। हालांकि धोखाधड़ी के मामले को ध्यान में रखते हुए बोर्ड बैठक में Q4FY24 के रिजल्ट, डिविडेंड की सिफारिश, AGM और संबंधित मामलों पर चर्चा नहीं होगी।

M&M Finance का शेयर 5 फीसदी लुढ़का

मंगलवार को, BSE पर महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर खबर लिखे जाते समय 4.57 फीसदी की गिरावट के साथ 266.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

First Published - April 23, 2024 | 9:50 AM IST

संबंधित पोस्ट