M&M Finance delays Q4 results: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने उत्तर पूर्व क्षेत्र (North East region) में अपनी एक ब्रांच में 150 करोड़ की धोखाधड़ी का पता चलने के बाद आज होने वाली अपनी बोर्ड बैठक स्थगित कर दी है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि मार्च 2024 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणामों (Q4FY24) पर विचार करने के लिए 23 अप्रैल को होने वाली बोर्ड बैठक को अब बाद की तारीख के लिए टाल दिया गया है, जिसकी सूचना बाद में दी जाएगी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने मंगलवार को एक नियामक फाइलिंग में कहा, “उत्तर पूर्व क्षेत्र में कंपनी की एक ब्रांच में धोखाधड़ी का पता चला। कंपनी द्वारा वितरित खुदरा वाहन ऋणों (retail vehicle loans) के संबंध में धोखाधड़ी में केवाईसी दस्तावेजों (KYC documents) की जालसाजी शामिल थी, जिससे कंपनी के धन का गबन हुआ। मामले की जांच एडवांस स्टेज में है। कंपनी का अनुमान है कि 150 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई है।
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाइयों की पहचान की गई है। इन सुधारों को लागू किया जा रहा है, जिसमें कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी शामिल है। हालांकि कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में गिरफ्तारी के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस ने कहा कि ऑडिट कमेटी 23 अप्रैल, 2024 को होने वाली बोर्ड बैठक में चर्चा के लिए निर्धारित अन्य सभी मामलों पर विचार करेगी, जिसमें कुल उधार सीमा में वृद्धि और गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने के माध्यम से धन जुटाना शामिल है। हालांकि धोखाधड़ी के मामले को ध्यान में रखते हुए बोर्ड बैठक में Q4FY24 के रिजल्ट, डिविडेंड की सिफारिश, AGM और संबंधित मामलों पर चर्चा नहीं होगी।
मंगलवार को, BSE पर महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर खबर लिखे जाते समय 4.57 फीसदी की गिरावट के साथ 266.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था।