Q4 Results: पिछले सप्ताह देश में बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ रामनवमी मनाई गई। मगर भारतीय शेयर बाजार में रौनक देखने को नहीं मिली। बेंचमार्क इंडेक्स में लगातार चार कारोबारी सत्रों में गिरावट दर्ज की गई। पिछले सप्ताह, BSE सेंसेक्स में 1,156.57 अंक या 1.55 प्रतिशत की गिरावट आई और निफ्टी में 372.4 अंक या 1.65 प्रतिशत की गिरावट आई। अब अगले सप्ताह निवेशकों की नजर कंपनियों के तिमाही नतीजों पर रहने वाली है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले सप्ताह 150 से ज्यादा कंपनियों अपने चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर सकती हैं। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), एक्सिस बैंक, HUL, ACC, इंडसइंड बैंक, HCL टेक, मारुति, ICICI बैंक जैसे दिग्गज कंपनियों के नाम शामिल हैं। अप्रैल का महीना अब धीरे-धीरे सप्ताह हो रहा है, ऐसे में निवेशकों की पैनी नजर कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों पर रहेगी।
Also read: मॉरीशस से कर संधि में बदलाव के बीच FPI ने अप्रैल में अब तक 5,200 करोड़ रुपये से ज्यादा निकाले
रिलायंस इंडस्ट्रीज, हैटसन एग्रो प्रोडक्ट्स, तेजस नेटवर्क्स, तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक, एपिग्रल, रैलिस इंडिया, केसोराम इंडस्ट्रीज, पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज, राजरतन ग्लोबल वायर, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, के.पी. एनर्जी, आदित्य बिड़ला मनी, आरती सर्फेक्टेंट्स, इंडबैंक मर्चेंट बैंकिंग सर्विसेज, ट्राइडेंट लाइफलाइन, पिकाडिली शुगर एंड अलाइड इंडस्ट्रीज, ओसियाजी टेक्सफैब, टैनफैक इंडस्ट्रीज, आईजीसी फॉयल्स और आईईएल अपने चौथी तिमाही के नतीजें जारी कर सकती हैं।
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, टाटा एलेक्सी, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया, साइएंट डीएलएम, हुहटामाकी इंडिया, नेल्को, एक्सिटा कॉटन, आर्टसन इंजीनियरिंग, महिंद्रा ईपीसी इरिगेशन, एलकेपी सिक्योरिटीज, एरो ग्रेनाइट इंडस्ट्रीज, जिंदल होटल और नेटलिंक सॉल्यूशंस के नतीजें 23 अप्रैल को आ सकते हैं।
Also read: Iran-Israel War: ईरान ने अगर बंद किया स्ट्रेट ऑफ होर्मुज तो बढ़ सकती हैं क्रूड ऑयल और LNG की कीमतें
हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, एलटीआईमाइंडट्री, मैक्रोटेक डेवलपर्स, इंडियन होटल्स कंपनी, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, डालमिया भारत, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन, सिनजीन इंटरनेशनल, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और सुप्रीम पेट्रोकेम अपनी कमाई के आंकड़े जारी कर सकती हैं।
बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, शेफ़लर इंडिया, एसीसी, एम्फैसिस, कोरोमंडल इंटरनेशनल, लॉरस लैब्स, साइएंट, जय बालाजी इंडस्ट्रीज, हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल, टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र), ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक, वेलस्पन लिविंग , जेनसर टेक्नोलॉजीज और टानला प्लेटफार्म समेत कई अन्य कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे आ सकते हैं।
Also read: टॉप 10 कंपनियों में छह का MCap 1.40 लाख करोड़ रुपये घटा
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया समेत एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, श्रीराम फाइनेंस, बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट, एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, अतुल, केएसबी, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी , फोर्स मोटर्स, उषा मार्टिन, महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स, मास्टेक, महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, सीएसबी बैंक, पैसालो डिजिटल लिमिटेड और वीएसटी इंडस्ट्रीज के रिजल्ट जारी हो सकते हैं।
27 अप्रैल को आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स, आरबीएल बैंक, एसबीएफसी फाइनेंस, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन, सांघी इंडस्ट्रीज, शेषशायी पेपर एंड बोर्ड्स, स्पोर्टकिंग इंडिया, एसकेपी सिक्योरिटीज और क्वेस्ट सॉफ्टेक के रिजल्ट जारी हो सकते हैं।
कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों के अलावा आर्थिक मोर्चे पर PMI आंकड़े भी जारी किये जायेंगे। शेयर बाजार में इन घरेलू फैक्टर्स के आधार पर भी स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखने को मिल सकता है।
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, मिडिल ईस्ट के बढ़ते तनाव के चलते अगले सप्ताह भी शेयर बाजार पर दबाव बना रह सकता है। ईरान-इजराइल संघर्ष से संबंधित चिंताएं, कंपनियों के तिमाही नतीजें और विदेशी निवेशकों की व्यापारिक गतिविधियों से अगले सप्ताह बाजार की दिशा तय होगी। इसके अलावा, कच्चे तेल की कीमतें और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल भी महत्वपूर्ण कारक होंगे।