facebookmetapixel
अगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाई

Market Next week: मिडिल ईस्ट के तनाव से लेकर तिमाही नतीजों तक, अगले हफ्ते इन फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल

ईरान-इजराइल तनाव के चलते बाजार की नजर आने वाले समय में तेल की कीमतों में कुछ उतार-चढ़ाव पर रहेगी।

Last Updated- April 21, 2024 | 12:58 PM IST
Share Market

शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता कुछ खास नहीं रहा है। बाजार में गिरावट देखने को मिली। बाजार के प्रमुख इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। शेयर बाजार की गिरावट के पीछे ग्लोबल संकेत अहम शेयर फैक्टर रहे।

अब अगले हफ्ते बाजार की नजर कारोबार पर है। ऐसा माना जा रहा है कि मिडिल ईस्ट के बढ़ते तनाव के चलते ग्लोबल संकेत कमजोर रह सकते हैं और इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिल सकता है। अगले हफ्ते भी बाजार के तेजी पकड़ने के आसार कम नजर आ रहे हैं। वहीं ग्लोबल संकेतों के अलावा दूसरी तरफ तिमाही नतीजों के आधार पर बाजार में स्टॉक स्पेस्फिक एक्शन देखने को मिल सकता है।

तिमाही नतीजे

बाजार की नजर विप्रो और एचडीएफसी बैंक के नतीजों पर रहने वाली है। अगले हफ्ते 150 से ज्यादा कंपनियां अपने नतीजे जारी करने जा रही हैं। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, एचयूएल, एसीसी, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक जैसे नाम शामिल हैं। बाजार में इन घरेलू फैक्टर्स के आधार पर भी एक्शन देखने को मिल सकता है।

ईरान-इजराइल तनाव

इसके अलावा ग्लोबल संकेतों में सबसे अहम ट्रिगर है मिडिल ईस्ट में जारी तनाव। यूएस जीडीपी के तिमाही अनुमान और कच्चे तेल की चाल पर भी बाजार रिएक्ट कर सकता है।

ये भी पढ़ें- दिग्गज फार्मा कंपनी Lupin ने US में लॉन्च की नई दवा, शेयर पर दिख सकता है असर

अमेरिकी GDP
वैश्विक स्तर पर, बाजार की नजर 25 अप्रैल को जारी होने वाले 2024 की पहली तिमाही के लिए अमेरिकी जीडीपी के एडवांस एस्टिमेट्स पर रहेगी। इसके अलावा निवेशक अप्रैल के लिए मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज PMI फ्लैश डेटा पर भी नजर रखेंगे।

तेल की कीमतें
तेल की कीमतों में 90 डॉलर प्रति बैरल से नीचे हो सकती है, ईरान-इजराइल तनाव के चलते बाजार की नजर आने वाले समय में तेल की कीमतों में कुछ उतार-चढ़ाव पर रहेगी। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा, ईरान और इजराइल द्वारा एक-दूसरे के क्षेत्रों पर किए गए सैन्य हमलों के बावजूद पिछले सप्ताह के दौरान 3.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 87.29 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें- Vodafone Idea FPO: 10 रुपये में मिल रहा शेयर, दांव लगाने के लिए बचा है बस एक दिन

कैसा था बीता हफ्ता

गुजरे सप्ताह निफ्टी50 372 अंक गिरकर 22,147 पर बंद हुआ और बीएसई सेंसेक्स 1,157 अंक गिरकर 73,088 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स 2.7 प्रतिशत और स्मॉलकैप100 इंडेक्स 1.4 प्रतिशत गिर गया।

First Published - April 21, 2024 | 12:58 PM IST

संबंधित पोस्ट