फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड श्री कावेरी मेडिकल केयर (इंडिया) लिमिटेड को 152 करोड़ रुपये में चेन्नई के वड़पलानी स्थित अपना अस्पताल कारोबार परिचालन (ऑपरेशन) बेचेगी। फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
फोर्टिस हेल्थकेयर ने बयान में कहा कि उसने श्री कावेरी मेडिकल केयर (इंडिया) लिमिटेड के साथ बिक्री के लिए पक्के करार पर हस्ताक्षर किए हैं।
बयान के अनुसार, ‘यह पूरा सौदा नकद में होगा और इसके जुलाई के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। समझौते में कुछ शर्तें तय की गई हैं।’
कंपनी ने बताया कि आर्कोट रोड स्थित वड़पलानी इकाई अक्टूबर, 2020 में शुरू हुई थी और यह पट्टे पर लिए गए एक परिसर में 110 बिस्तरों के साथ संचालित है। इसे 200 बिस्तरों तक बढ़ाया जा सकता है।
Also read: गुजरात में 2.75 अरब डॉलर का सेमीकंडक्टर प्लांट लगाएगी माइक्रोन; केंद्र, राज्य सरकार भी करेगी खर्च
फोर्टिस हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्याधिकारी (CEO) आशुतोष रघुवंशी ने कहा, ‘वड़पलानी हॉस्पिटल का विनिवेश हमारे प्रमुख बाजारों और क्षेत्रों को ध्यान रखकर बनाई गई रणनीति का हिस्सा है।’