ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट 7 दिसंबर, 2024 से शुरू होने वाले अपने ‘एंड ऑफ सीजन सेल’ (ईओएसएस) कार्यक्रम के दौरान क्विक कॉमर्स सेवा ‘फ्लिपकार्ट मिनट्स’ के जरिये विभिन्न उत्पादों की डिलिवरी की पेशकश कर रही है। यह आठ से 16 मिनट के भीतर किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन जैसे सामान की डिलिवरी प्रदान करेगी।
इस सेल में विभिन्न ब्रांडों और विक्रेताओं की हिस्सेदारी होगी और देश भर के लाखों ग्राहकों के लिए 10 लाख से ज्यादा स्टाइल उपलब्ध होंगी। नए ऑन-ऐप अनुभवों ने अब तक के सबसे बड़े जुड़ाव वाले सेल कार्यक्रम के लिए मंच तैयार किया है, जिसमें अनुभव और पेशकश दोनों ही नजरिये से जेनजेड वाले खरीदारों पर ज्यादा ध्यान दिया गया है।
सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में फ्लिपकार्ट ऐप इंटरफेस का बदला रूप, उत्पादों का विस्तृत संग्रह, प्ले नामक नया इमर्सिव वीडियो फॉरवर्ड डेस्टिनेशन, वीडियो कॉमर्स अनुभव और कई तरह के अनूठे सौदे देखने को मिलेंगे।
डिलिवरी की तेजी पर ज्यादा ध्यान देने के साथ ही फ्लिपकार्ट मिनट्स के जरिये 50 से ज्यादा उत्पाद श्रेणियां तुररंत डिलिवरी के लिए उपलब्ध होंगी। अंतिम ग्राहक तक डिलिवरी करने वाले कर्मचारियों को सेल के दौरान अधिक ऑर्डरों से अतिरिक्त कमाई का मौका मिलेगा।
फ्लिपकार्ट फैशन की वरिष्ठ निदेशक पल्लवी सक्सेना ने कहा कि हर नए संस्करण के साथ फ्लिपकार्ट की एंड ऑफ सीजन सेल देश भर के लाखों ग्राहकों के लिए फैशन और रुझानों के लिहाज से बड़ा कार्यक्रम बन जाती है। सक्सेना ने कहा, ‘फैशन हमें स्वयं को बहुत ही अनोखे ढंग से व्यक्त करने में सक्षम बनाता है और हम वर्तमान में फ्लिपकार्ट फैशन को जेन जेड के लिए का पसंदीदा गंतव्य बनाने पर ध्यान दे रहे हैं।’