facebookmetapixel
पीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादूभारत पश्चिम एशिया से कच्चा तेल खरीद बढ़ाएगा, इराक, सऊदी अरब और UAE से तेल मंगाकर होगी भरपाईBlackstone 6,196.51 करोड़ रुपये के निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचारOrkla India का IPO 29 अक्टूबर से खुलेगा, कीमत दायरा ₹695-730 प्रति शेयर और ₹1,667 करोड़ का OFSसोने में नौ सप्ताह की लगातार बढ़त टूटी, व्यापार तनाव में कमी के संकेतों के बीच कीमतों में गिरावटम्यूचुअल फंडों ने सिल्वर ETF फंड ऑफ फंड्स में निवेश पर लगी पाबंदी हटाईSEBI ने म्यूचुअल फंडों को प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में निवेश से रोका, निवेशकों के लिए अनिश्चितता बढ़ीCredit Card Fraud: क्रेडिट कार्ड फ्रॉड में पैसा गंवा दिया? जानें कहां करें शिकायत और कैसे मिलेगा रिफंडटाटा म्यूचुअल फंड ने सिल्वर ETF फंड-ऑफ-फंड में नए निवेश की सुविधा फिर से शुरू की

फ्लिपकार्ट की ‘एंड ऑफ सीजन सेल’ 7 दिसंबर से, फ्लिपकार्ट मिनट्स के जरिए 8-16 मिनट में डिलिवरी

10 लाख से अधिक स्टाइल और 50+ उत्पाद श्रेणियों की इंस्टेंट डिलिवरी; जेन जेड खरीदारों पर विशेष ध्यान

Last Updated- December 06, 2024 | 11:00 PM IST
Flipkart

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट 7 दिसंबर, 2024 से शुरू होने वाले अपने ‘एंड ऑफ सीजन सेल’ (ईओएसएस) कार्यक्रम के दौरान क्विक कॉमर्स सेवा ‘फ्लिपकार्ट मिनट्स’ के जरिये विभिन्न उत्पादों की डिलिवरी की पेशकश कर रही है। यह आठ से 16 मिनट के भीतर किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन जैसे सामान की डिलिवरी प्रदान करेगी।

इस सेल में विभिन्न ब्रांडों और विक्रेताओं की हिस्सेदारी होगी और देश भर के लाखों ग्राहकों के लिए 10 लाख से ज्यादा स्टाइल उपलब्ध होंगी। नए ऑन-ऐप अनुभवों ने अब तक के सबसे बड़े जुड़ाव वाले सेल कार्यक्रम के लिए मंच तैयार किया है, जिसमें अनुभव और पेशकश दोनों ही नजरिये से जेनजेड वाले खरीदारों पर ज्यादा ध्यान दिया गया है।

सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में फ्लिपकार्ट ऐप इंटरफेस का बदला रूप, उत्पादों का विस्तृत संग्रह, प्ले नामक नया इमर्सिव वीडियो फॉरवर्ड डेस्टिनेशन, वीडियो कॉमर्स अनुभव और कई तरह के अनूठे सौदे देखने को मिलेंगे।

डिलिवरी की तेजी पर ज्यादा ध्यान देने के साथ ही फ्लिपकार्ट मिनट्स के जरिये 50 से ज्यादा उत्पाद श्रेणियां तुररंत डिलिवरी के लिए उपलब्ध होंगी। अंतिम ग्राहक तक डिलिवरी करने वाले कर्मचारियों को सेल के दौरान अधिक ऑर्डरों से अतिरिक्त कमाई का मौका मिलेगा।

फ्लिपकार्ट फैशन की वरिष्ठ निदेशक पल्लवी सक्सेना ने कहा कि हर नए संस्करण के साथ फ्लिपकार्ट की एंड ऑफ सीजन सेल देश भर के लाखों ग्राहकों के लिए फैशन और रुझानों के लिहाज से बड़ा कार्यक्रम बन जाती है। सक्सेना ने कहा, ‘फैशन हमें स्वयं को बहुत ही अनोखे ढंग से व्यक्त करने में सक्षम बनाता है और हम वर्तमान में फ्लिपकार्ट फैशन को जेन जेड के लिए का पसंदीदा गंतव्य बनाने पर ध्यान दे रहे हैं।’

First Published - December 6, 2024 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट