facebookmetapixel
उत्तर प्रदेश में 34,000 करोड़ रुपये के रक्षा और एयरोस्पेस निवेश दर्जकेंद्र ने संसदीय समितियों का कार्यकाल दो साल करने का दिया संकेतशैलेश चंद्रा होंगे टाटा मोटर्स के नए एमडी-सीईओ, अक्टूबर 2025 से संभालेंगे कमानदिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय तैयार, PM Modi आज करेंगे उद्घाटन; जानें 5 मंजिला बिल्डिंग की खास बातेंAtlanta Electricals IPO की बाजार में मजबूत एंट्री, ₹858 पर लिस्ट हुए शेयर; हर लॉट ₹1983 का मुनाफाJinkushal Industries IPO GMP: ग्रे मार्केट दे रहा लिस्टिंग गेन का इशारा, अप्लाई करने का आखिरी मौका; दांव लगाएं या नहीं ?RBI MPC बैठक आज से, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ते कर्ज का तोहफा या करना होगा इंतजार?NSE Holidays 2025: अक्टूबर में 3 दिन बंद रहेंगे बाजार, 2 अक्टूबर को ट्रेडिंग होगी या नहीं? चेक करें डीटेलनए ​शिखर पर सोना-चांदी; MCX पर गोल्ड ₹1.14 लाख के पारअब QR स्कैन कर EMI में चुका सकेंगे अपने UPI पेमेंट्स, NPCI की नई योजना

FADA ने डीलरों के पास वाहनों के बढ़ते स्टॉक पर जताई चिंता

60 दिनों का इन्वेंट्री स्तर साल 2018-19 के स्तर के करीब पहुंच गया है। तब यह स्तर 70 दिन के करीब था और करीब 282 यात्री वाहनों के डीलरों ने शोरूम बंद कर दिए थे।

Last Updated- June 14, 2024 | 10:27 PM IST
FADA

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने डीलरों के पास चार पहिया वाहनों की बढ़ती तादाद पर चिंता जताई है। वाहनों की बढ़ती संख्या अब 60 दिन के स्तर तक पहुंच गई और कुल करीब 5.50 लाख गाड़ियां जमा हो गई हैं। यह स्थिति डीलरों पर भारी आर्थिक बोझ डाल सकती है क्योंकि उन पर अनबिकी गाड़ियां रखने पर अतिरिक्त ब्याज का दबाव पड़ रहा है।

60 दिनों का इन्वेंट्री स्तर साल 2018-19 के स्तर के करीब पहुंच गया है। तब यह स्तर 70 दिन के करीब था और करीब 282 यात्री वाहनों के डीलरों ने शोरूम बंद कर दिए थे। फाडा ने इन चिंताओं को लेकर भारतीय वाहन निर्माताओं के संगठन सायम (SIAM) के साथ बातचीत शुरू कर दी है।

फाडा (FADA) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, ‘हम इस मसले पर सायम को लिखेंगे। हमने मीडिया के जरिये बताया है कि डीलर खुश नहीं हैं और इन्वेंट्री में फंस रहे हैं।’ उन्होंने आर्थिक संकटों में फंसने से बचने के लिए डीलरों के बीच बेहतर वित्तीय प्रबंधन की आवश्यकता पर बल दिया।

एक सम्मेलन के इतर सिंघानिया ने पत्रकारों से कहा, ’30 दिन से अधिक की कोई भी अवधि डीलरशिप पर भारी पड़ना शुरू हो जाती है। बैंक से लिए गए किसी भी धन के लिए हमारे पास एक पुनर्भुगतान चक्र होता है, जिसे हमें 60 दिनों के भीतर घुमाना होता है और ब्याज सहित चुकाना पड़ता है।’

सिंघानिया ने दावा किया कि मूल उपकरण विनिर्माता (OEM) डीलरों से इस अवधि को 60 से बढ़ाकर 90 दिन करने का आग्रह कर रहे हैं जिससे डीलरों पर एक महीने के ब्याज का बोझ और बढ़ जाएगा। इस बदलाव से ओईएम को डीलरों के पास अधिक स्टॉक उतारने की सुविधा मिल जाएगी और इन्वेंट्री की समस्या ज्यादा बढ़ जाएगी।

First Published - June 14, 2024 | 9:56 PM IST

संबंधित पोस्ट