facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

शैलेश चंद्रा होंगे टाटा मोटर्स के नए एमडी-सीईओ, अक्टूबर 2025 से संभालेंगे कमान

कंपनी का फोकस PV और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर; नेतृत्व पुनर्गठन के तहत कमर्शियल वाहन कारोबार बनेगा अलग इकाई

Last Updated- September 29, 2025 | 10:50 AM IST
Shailesh Chandra Tata Motors CEO
शैलेश चंद्रा (Photo/X)

टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को लीडरशिप में बड़े बदलाव का ऐलान किया। कंपनी 1 अक्टूबर 2025 से अपने कमर्शियल वाहन कारोबार को अलग सूचीबद्ध कंपनी टीएमएल कमर्शियल वीहिकल लिमिटेड (TMLCV) में बदल रही है। इसी क्रम में टाटा मोटर्स के शीर्ष नेतृत्व में अहम बदलाव किए गए हैं।

Tata Motors मे बड़े बदलाव

Shailesh Chandra को टाटा मोटर्स का मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त किया गया है। उनका तीन साल का कार्यकाल 1 अक्टूबर 2025 से शुरू होगा। वे पैसेंजर और इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार की कमान संभालेंगे।

गिरीश वाघ, जो अभी टाटा मोटर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और की मैनेजीरियल पर्सन (KMP) हैं, 1 अक्टूबर से पद छोड़कर TMLCV के एमडी व सीईओ बनेंगे।

पीबी बालाजी, ग्रुप सीएफओ और KMP, 17 नवंबर से पद छोड़कर जगुआर लैंड रोवर ऑटोमोटिव (JLR), UK, के सीईओ बनेंगे। उसी दिन वे टाटा मोटर्स बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव, नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में शामिल होंगे और टाटा मोटर्स व TMLCV दोनों बोर्ड्स का हिस्सा रहेंगे।

यह भी पढ़ें: जगुआर लैंड रोवर पर साइबर हमले से टाटा मोटर्स को बड़ा झटका, शेयर 4% लुढ़का; आखिर क्या है मामला?

कौन हैं शैलेश चंद्रा?

शैलेश चंद्रा इस समय टाटा मोटर्स के पैसेंजर वीहिकल और पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिजनेस के जॉइंट एमडी हैं।

  • वे 1995 में टाटा मोटर्स से प्रोडक्शन मैनेजर के तौर पर जुड़े थे। आगे चलकर उन्होंने वेंडर डेवलपमेंट और डिविजनल मैनेजर जैसी भूमिकाएं निभाईं।
  • 2012 में वे वाइस चेयरमैन ऑफिस में डिप्टी जनरल मैनेजर बने।
  • 2013 में उन्होंने टाटा सन्स जॉइन किया और ग्रुप चेयरमैन ऑफिस में जनरल मैनेजर (ग्रुप स्ट्रैटेजी) और बाद में असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट रहे।
  • 2016 में वे दोबारा टाटा मोटर्स लौटे और कॉरपोरेट स्ट्रैटेजी व बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन के हेड बने। जल्द ही उन्हें पैसेंजर वीहिकल और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी यूनिट का प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया।
  • 2022 तक वे इन दोनों इकाइयों के सीईओ और एमडी बन गए और इस पद पर अब तक कार्यरत हैं।

अन्य जिम्मेदारियां और शिक्षा

Shailesh Chandra टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और फिएट इंडिया ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वे इटली की ट्रिलिक्स एसआरएल और ब्रिटेन की टाटा मोटर्स डिजाइन टेक सेंटर पीएलसी के बोर्ड्स में भी हैं।

उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और मुंबई स्थित एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च से एग्जीक्यूटिव एमबीए किया है।

First Published - September 29, 2025 | 10:50 AM IST

संबंधित पोस्ट