facebookmetapixel
6 साल बाद फिर नंबर 2! विदेशी निवेशकों की मेहरबानी से SBI का मार्केट कैप ₹9.60 लाख करोड़, ICICI Bank को पछाड़ाIndia-EU FTA: भारत-EU के बीच FTA पर साइन, पीएम मोदी ने किया ऐलानShadowfax Technologies IPO डिस्काउंट पर लिस्ट होगा? जानें लिस्टिंग डेट और क्या कहता है जीएमपीडिस्काउंट vs डिमांड: Maruti Suzuki की Q3 कहानी में कौन पड़ेगा भारी? चेक करें 4 ब्रोकरेज की रायIT Stock: शानदार नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 53% अपसाइड का टारगेटGold and Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ₹3.56 लाख के पार नई ऊंचाई परदो दशक बाद भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर मुहर, 136 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार को मिलेगी रफ्तारBond Market: बजट से पहले बॉन्ड बाजार पर खतरे के बादल, ₹30 लाख करोड़ की सप्लाई का डरSwiggy के Q3 नतीजों से पहले बढ़ा सस्पेंस, कमाई उछलेगी या घाटा और गहराएगा? जानें ब्रोकरेज क्या बोलेDividend Stock: 10 साल में 1900% उछला शेयर, अब ₹22 का डिविडेंड भी देगी ये IT कंपनी

शैलेश चंद्रा होंगे टाटा मोटर्स के नए एमडी-सीईओ, अक्टूबर 2025 से संभालेंगे कमान

कंपनी का फोकस PV और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर; नेतृत्व पुनर्गठन के तहत कमर्शियल वाहन कारोबार बनेगा अलग इकाई

Last Updated- September 29, 2025 | 10:50 AM IST
Shailesh Chandra Tata Motors CEO
शैलेश चंद्रा (Photo/X)

टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को लीडरशिप में बड़े बदलाव का ऐलान किया। कंपनी 1 अक्टूबर 2025 से अपने कमर्शियल वाहन कारोबार को अलग सूचीबद्ध कंपनी टीएमएल कमर्शियल वीहिकल लिमिटेड (TMLCV) में बदल रही है। इसी क्रम में टाटा मोटर्स के शीर्ष नेतृत्व में अहम बदलाव किए गए हैं।

Tata Motors मे बड़े बदलाव

Shailesh Chandra को टाटा मोटर्स का मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त किया गया है। उनका तीन साल का कार्यकाल 1 अक्टूबर 2025 से शुरू होगा। वे पैसेंजर और इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार की कमान संभालेंगे।

गिरीश वाघ, जो अभी टाटा मोटर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और की मैनेजीरियल पर्सन (KMP) हैं, 1 अक्टूबर से पद छोड़कर TMLCV के एमडी व सीईओ बनेंगे।

पीबी बालाजी, ग्रुप सीएफओ और KMP, 17 नवंबर से पद छोड़कर जगुआर लैंड रोवर ऑटोमोटिव (JLR), UK, के सीईओ बनेंगे। उसी दिन वे टाटा मोटर्स बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव, नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में शामिल होंगे और टाटा मोटर्स व TMLCV दोनों बोर्ड्स का हिस्सा रहेंगे।

यह भी पढ़ें: जगुआर लैंड रोवर पर साइबर हमले से टाटा मोटर्स को बड़ा झटका, शेयर 4% लुढ़का; आखिर क्या है मामला?

कौन हैं शैलेश चंद्रा?

शैलेश चंद्रा इस समय टाटा मोटर्स के पैसेंजर वीहिकल और पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिजनेस के जॉइंट एमडी हैं।

  • वे 1995 में टाटा मोटर्स से प्रोडक्शन मैनेजर के तौर पर जुड़े थे। आगे चलकर उन्होंने वेंडर डेवलपमेंट और डिविजनल मैनेजर जैसी भूमिकाएं निभाईं।
  • 2012 में वे वाइस चेयरमैन ऑफिस में डिप्टी जनरल मैनेजर बने।
  • 2013 में उन्होंने टाटा सन्स जॉइन किया और ग्रुप चेयरमैन ऑफिस में जनरल मैनेजर (ग्रुप स्ट्रैटेजी) और बाद में असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट रहे।
  • 2016 में वे दोबारा टाटा मोटर्स लौटे और कॉरपोरेट स्ट्रैटेजी व बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन के हेड बने। जल्द ही उन्हें पैसेंजर वीहिकल और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी यूनिट का प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया।
  • 2022 तक वे इन दोनों इकाइयों के सीईओ और एमडी बन गए और इस पद पर अब तक कार्यरत हैं।

अन्य जिम्मेदारियां और शिक्षा

Shailesh Chandra टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और फिएट इंडिया ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वे इटली की ट्रिलिक्स एसआरएल और ब्रिटेन की टाटा मोटर्स डिजाइन टेक सेंटर पीएलसी के बोर्ड्स में भी हैं।

उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और मुंबई स्थित एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च से एग्जीक्यूटिव एमबीए किया है।

First Published - September 29, 2025 | 10:50 AM IST

संबंधित पोस्ट