facebookmetapixel
ट्रंप का बड़ा ऐलान: विदेशों में बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ, फर्नीचर इंडस्ट्री का भी जिक्रZoho का IPO अभी नहीं आएगा; फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बताई वजहMoody’s ने भारत की रेटिंग बरकरार रखी, आउटलुक स्टेबल रखा; अर्थव्यवस्था के लिए क्या हैं इसके मायने?स्टॉक्स और MF से आगे: Reits, AIFs, क्रिप्टो, कलेक्टिबल्स में निवेश के नए मौकेNFO: मोतीलाल ओसवाल एमएफ ने उतारा कंजम्पशन फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाबिजली वितरण कंपनियों का FY26 घाटा एक-तिहाई घटकर ₹8,000-10,000 करोड़ पर आने का अनुमानअमेरिका के H-1B शुल्क बढ़ोतरी के बीच कनाडा का टेक टैलेंट आकर्षित करने का नया दांवअगस्त में भारत का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, माइनिंग और पावर सेक्टर ने दिखाई रफ्तारतीन महीने में 65% चढ़ गया Smallcap स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- अभी सिर्फ शुरुआत, ₹190 तक जाएगा भावप्रॉपर्टी खरीद रहे हैं? ऐसे कर सकते हैं अतिरिक्त बचत

उत्तर प्रदेश में 34,000 करोड़ रुपये के रक्षा और एयरोस्पेस निवेश दर्ज

छह नोड्स में 1,000 हेक्टेयर भूमि 62 कंपनियों को आवंटित; ब्रह्मोस, अदाणी डिफेंस समेत बड़ी कंपनियों की मौजूदगी

Last Updated- September 29, 2025 | 11:02 AM IST
Defence
Representational Image

उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (UPDIC) अब देश का बड़ा रक्षा और एयरोस्पेस उत्पादन केंद्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। यहां अब तक लगभग ₹34,000 करोड़ का निवेश दर्ज किया जा चुका है।

नोडल एजेंसी यूपी एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPEIDA) ने 62 कंपनियों को 1,000 हेक्टेयर भूमि आवंटित की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक छह नोड्स के लिए 2,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि अधिग्रहित की जा चुकी है।

छह नोड्स, सबसे बड़ा निवेश कानपुर और झांसी में

UPDIC के छह नोड्स हैं कानपुर, झांसी, लखनऊ, अलीगढ़, आगरा और चित्रकूट। इनमें कानपुर (₹12,700 करोड़) और झांसी (₹11,300 करोड़) में सबसे ज्यादा निवेश आया है।

  • लखनऊ: ₹4,900 करोड़
  • अलीगढ़: ₹3,900 करोड़
  • अन्य नोड्स: शेष राशि

प्रमुख निवेशक और उत्पादन

  • ब्रह्मोस एयरोस्पेस (लखनऊ): भारत के DRDO और रूस की NPOM की संयुक्त इकाई, जो अगली पीढ़ी की सुपरसोनिक मिसाइलें विकसित कर रही है।
  • अदाणी डिफेंस (कानपुर): ₹1,500 करोड़ की लागत से गोला-बारूद उत्पादन इकाई शुरू।
  • एमिटेक इलेक्ट्रॉनिक्स (अलीगढ़): ₹330 करोड़ के निवेश से इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर और सैटेलाइट तकनीक का उत्पादन शुरू।
  • एरोलॉय टेक्नोलॉजीज (लखनऊ): ₹320 करोड़ के निवेश से टाइटेनियम कास्टिंग ऑपरेशन शुरू।

कुछ यूनिट्स ने पहले ही वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है, जो कॉरिडोर को अत्याधुनिक रक्षा उत्पादन का केंद्र बनाने की दिशा में संकेत देता है।

पीएम मोदी का संदेश

हाल ही में ग्रेटर नोएडा में आयोजित UP इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी ब्रह्मोस मिसाइल और अन्य हथियार प्रणालियों के उत्पादन में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने निजी कंपनियों से राज्य में निवेश बढ़ाने की अपील की।

रोजगार की दिशा

राज्य सरकार की UP Aerospace & Defence Unit Employment Promotion Policy 2024 का लक्ष्य रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में रोजगार सृजन को तेज करना है।

First Published - September 29, 2025 | 11:02 AM IST

संबंधित पोस्ट