facebookmetapixel
2017 में खरीदा था SGB? अब मिल रहा 300% से भी ज्यादा रिटर्नम्युचुअल फंड के एक्सपेंस रेश्यो पर सुझाव देने की मिली और मोहलत, SEBI ने बढ़ाई डेडलाइनहैवीवेट Construction Stock नई रैली को तैयार! मोतीलाल ओसवाल की सलाह- BUY करें, ₹4500 अगला टारगेटब्रोकरेज ने Steel stocks पर शुरू की कवरेज, इन 7 दिग्गज शेयरों पर जारी की नई रेटिंगदिसंबर 2025 तक Sensex 90,000 पार करेगा? चेक करें टेक्निकल चार्टReliance Industries Share: ₹1,820 तक जा सकता है शेयर, ब्रोकरेज हाउस हुए बुलिश; बोले -‘न्यू एनर्जी’ बिजनेस देगा बड़ा धमाकाछह महीने में 30% उछल गया Liquor Stock, ब्रोकरेज ने कहा – लगाएं दांव, अभी 15% और चढ़ेगा भावडेटा सेंटर तो बढ़ रहे हैं, पर पानी कहां से आएगा? देश में क्लाउड बूम के सामने बड़ा सवालनीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 10वीं बार ली CM पद की शपथ, लंबी पारी वाले मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में एंट्रीHUL का मेगा डिमर्जर ऐलान! मार्केट में आएगी नई कंपनी, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, ₹3200 जाएगा भाव

Reliance Industries Share: ₹1,820 तक जा सकता है शेयर, ब्रोकरेज हाउस हुए बुलिश; बोले -‘न्यू एनर्जी’ बिजनेस देगा बड़ा धमाका

Reliance Share Price: ब्रोकरेज का कहना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को नए एनर्जी बिजनेस से बढ़ावा मिल सकता है।

Last Updated- November 20, 2025 | 2:58 PM IST
Reliance Industries Share Price

Reliance Industries Share: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरों में गुरुवार (20 नवंबर) तेजी देखने को मिली। तेल से लेकर रिटेल सेक्टर में करने वाली कंपनी के शेयर बीएसई पर इंट्रा-डे ट्रेड में 1.8 प्रतिशत बढ़कर 1,546.30 रुपये तक पहुंच गए। यह निफ्टी के शीर्ष तीन बढ़ने वाले शेयरों में शामिल रहा और इंडेक्स का सबसे बड़ा सकारात्मक कंट्रीब्यूटर भी बना। शेयर में यह मजबूती कंपनी के ऑयल-टू-केमिकल्स और न्यू एनर्जी बिजनेस को लेकर कई ब्रोकरेज हाउसों की ताजा सकारात्मक टिप्पणियों के बाद देखने को मिली है। ब्रोकरेज का कहना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को नए एनर्जी बिजनेस से बढ़ावा मिल सकता है।

Reliance Industries Share पर ब्रोकरेज की राय

Motilal Oswal

मोतीलाल ओसवाल ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। साथ ही स्टॉक पर 1,765 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह शेयर 16 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बुधवार को 1518 रुपये पर बंद हुए।

कंपनी के आगामी न्यू एनर्जी बिजनेस से मिलने वाली अनुकूल परिस्थितियों का हवाला देते हुए ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट (19 नवंबर) में कहा कि उसने रिलायंस के न्यू एनर्जी सेगमेंट का मूल्यांकन बढ़ाकर 174 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह बदलाव बैटरी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को अपने मॉडल में शामिल करने के बाद किया गया है।

UBS

ब्रोकरेज हॉउस यूबीएस ने भी रिलायंस इंडस्ट्रीज पर 1,820 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1,820 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, शेयर निवेशकों को 20% का रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत रिफाइनिंग मार्जिन के चलते O2C आय में सुधार होने की उम्मीद है। ब्रोकरेज के अनुसार, सिंगापुर बेंचमार्क वर्तमान में उन वास्तविक मार्जिनों को नहीं दर्शा रहा है जो डीजल-प्रधान रिफाइनरों को मिल रहे हैं।

कैसे रहे Reliance Industries के Q2 नतीजे ?

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सितंबर 2025 तिमाही के दौरान दूरसंचार एवं डिजिटल सेवा कारोबार के दमदार प्रदर्शन और तेल से लेकर रसायन (ओ2सी) कारोबार में सुधार के कारण आय में वृद्धि दर्ज की। खुदरा कारोबार की आय में तेज वृद्धि की बदौलत दूसरी तिमाही में कंपनी की आय को दम मिला।

तिमाही के दौरान कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ एक साल पहले की समान अव​धि के मुकाबले 9.7 फीसदी बढ़कर 18,165 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 16,563 करोड़ रुपये था। मगर वह वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के 26,994 करोड़ रुपये से 32.7 फीसदी कम रहा। ।

आरआईएल का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में ब्लूमबर्ग के लगभग 18,900 करोड़ रुपये के अनुमान से थोड़ा कम रहा। मगर कंपनी की शुद्ध बिक्री ब्लूमबर्ग के लगभग 2.49 लाख करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक रही।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)

First Published - November 20, 2025 | 2:41 PM IST

संबंधित पोस्ट