facebookmetapixel
डेटा सेंटर तो बढ़ रहे हैं, पर पानी कहां से आएगा? देश में क्लाउड बूम के सामने बड़ा सवालनीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 10वीं बार ली CM पद की शपथ, लंबी पारी वाले मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में एंट्रीHUL का मेगा डिमर्जर ऐलान! मार्केट में आएगी नई कंपनी, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, ₹3200 जाएगा भावInfosys का ₹18,000 करोड़ का शेयर बायबैक शुरू, कब तक कर सकेंगे अप्लाई; क्या आपको शेयर टेंडर करने चाहिए?Fujiyama Power Systems IPO की बाजार में कमजोर एंट्री, 218 रुपये पर लिस्ट हुए शेयर.कंधे पर रखकर दागी जाने वाली पोर्टेबल मिसाइल खरीदेगा भारत, US ने $92.8 मिलियन की बड़ी डील को दी मंजूरीGold Silver Price: सोना ₹332 हुआ सस्ता, चांदी की कीमतों में तेजी; खरीदने से पहले चेक कर लें भावअप्रैल-अक्टूबर में भारत का तेल-गैस आयात बिल 12% घटा, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से राहतसुप्रीम कोर्ट के फैसले से बड़े प्रोजेक्ट्स को राहत, पोस्ट फैक्टो पर्यावरण मंजूरी पर विशेषज्ञों की सहमतिअब बैंक और बीमा की असली कॉल ऐसे पहचानें! ट्राई का बड़ा फैसला

HUL का मेगा डिमर्जर ऐलान! मार्केट में आएगी नई कंपनी, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, ₹3200 जाएगा भाव

1 दिसंबर 2025 से डिमर्जर लागू होगा और निवेशकों को 1:1 अनुपात में नई कंपनी KWIL के शेयर मिलेंगे।

Last Updated- November 20, 2025 | 11:26 AM IST
HUL Demerger

HUL Demerger: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने अपने आइसक्रीम कारोबार क्वालिटी वॉल्स को कंपनी से अलग करने (डिमर्ज) का बड़ा निर्णय लिया है। कंपनी इसे एक नई इकाई के रूप में स्थापित करेगी और बाद में स्टॉक मार्केट में लिस्ट भी कराएगी। बोर्ड मीटिंग में इस योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण तारीखों को मंजूरी दे दी गई है, जिससे अब डिमर्जर की पूरी प्रक्रिया स्पष्ट हो गई है। HUL का मानना है कि आइसक्रीम बिजनेस को स्वतंत्र रूप से बढ़ने का बेहतर मौका मिलेगा और कंपनी अपने मुख्य व्यवसाय पर ज्यादा ध्यान दे पाएगी।

HUL Demerger की प्रक्रिया कब से लागू होगी?

कंपनी ने बताया कि क्वालिटी वॉल्स (इंडिया) लिमिटेड को अलग करने की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से प्रभावी मानी जाएगी। यही तारीख इफेक्टिव डेट और अपॉइंटेड डेट दोनों होगी। इसका अर्थ है कि डिमर्जर से जुड़े सभी नियम, मंजूरियां और जरूरी काम जैसे ही पूरे होंगे, उसके बाद की पहली तारीख यानी 1 दिसंबर 2025 से यह निर्णय लागू हो जाएगा। कंपनी ने अपनी आधिकारिक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी पुष्टि की है, जिससे अब डिमर्जर की समयसीमा तय हो गई है।

नई कंपनी KWIL के शेयर किसे और किन शर्तों पर मिलेंगे?

क्वालिटी वॉल्स की नई कंपनी KWIL के शेयर किन निवेशकों को मिलेंगे, इसके लिए HUL ने 5 दिसंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास HUL के शेयर मौजूद होंगे और जिनके नाम कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज होंगे, उन्हें नई कंपनी के शेयर दिए जाएंगे। शेयर वितरण का अनुपात 1:1 तय किया गया है, यानी HUL का एक शेयर रखने वाले हर निवेशक को KWIL का एक शेयर मिलेगा। दोनों कंपनियों के शेयरों की फेस वैल्यू भी Re 1 ही रखी गई है, जिससे निवेशकों के लिए प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सरल बनाई गई है।

HUL में नए स्वतंत्र निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

HUL के बोर्ड ने अपने अनुभवी सलाहकार और उद्योग जगत में पहचाने जाने वाले नाम बॉबी पारीख को कंपनी का स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल 1 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 30 नवंबर 2030 तक चलेगा। कंपनी ने उन्हें रिस्क मैनेजमेंट कमेटी का चेयरमैन और ऑडिट कमेटी का सदस्य भी बनाया है। बॉबी पारीख इंफोसिस, बायोकॉन और इंडोस्टार कैपिटल जैसी कंपनियों में निदेशक रह चुके हैं और इससे पहले EY इंडिया के CEO के रूप में भी काम कर चुके हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट पारीख के पास भारत और विदेश की कई कंपनियों के साथ काम करने का लंबा अनुभव है। उन्होंने कई कंपनियों को मुश्किल कारोबारी फैसले लेने और बदलाव करने में मदद की है। इसी वजह से उन्हें कंपनी के बोर्ड में शामिल किया जाना बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Infosys का ₹18,000 करोड़ का शेयर बायबैक शुरू, कब तक कर सकेंगे अप्लाई; क्या आपको शेयर टेंडर करने चाहिए?

नितिन परांजपे और बॉबी पारीख ने नियुक्ति पर क्या प्रतिक्रिया दी?

नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नितिन परांजपे ने कहा कि बॉबी पारीख के आने से HUL और मजबूत होगा। क्योंकि बॉबी पारीख को पैसों की प्लानिंग और सरकारी नियमों की अच्छी समझ है। उनका यह अनुभव कंपनी को आने वाले समय की मुश्किलों से निपटने और नए मौके पकड़ने में मदद करेगा।

वहीं बॉबी पारीख ने कहा कि HUL के बोर्ड में शामिल होना उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि वे कंपनी के साथ मिलकर नए मौके ढूंढने, विकास की योजनाओं और भविष्य की रणनीतियों पर काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

शेयर बाजार में आज HUL के शेयर का प्रदर्शन कैसा रहा?

शेयर बाजार में आज HUL के शेयर पर उछाल देखने को मिला और कंपनी का स्टॉक ₹2452 पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले कारोबारी दिन से ₹11.25 ज्यादा है।

नुवामा की रिपोर्ट HUL Demerger और भविष्य को किस तरह देखती है?

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने HUL के शेयर पर ‘BUY’ (खरीदें) की सलाह जारी रखी है। कंपनी का कहना है कि अगले 12 महीनों में HUL का शेयर ₹3,200 तक जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, KWIL की रिकॉर्ड डेट 5 दिसंबर 2025 तय होने के बाद यह साफ हो गया है कि HUL का आइसक्रीम बिजनेस अलग कंपनी बनकर ही रहेगा। अभी आइसक्रीम बिजनेस HUL की कुल बिक्री में लगभग 3% का योगदान देता है। इस पर कंपनी का मुनाफा (मार्जिन) 5–9% के बीच रहता है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में खराब मौसम की वजह से मुनाफा थोड़ा कम हुआ है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि HUL इस समय लगभग 9 गुना EV/Sales के वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है, जबकि आइसक्रीम बिजनेस को इससे कम वैल्यू मिलेगी। इसकी मार्केट वैल्यू (मार्केट कैप) करीब ₹12–15 अरब के बीच रहने का अनुमान है। विश्लेषकों का मानना है कि आइसक्रीम बिजनेस अलग हो जाने के बाद HUL के EBITDA मार्जिन में करीब 50–60 बेसिस पॉइंट का सुधार होगा। इसी वजह से स्टॉक पर ‘BUY’ (खरीदने) की सलाह बरकरार है।

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)

First Published - November 20, 2025 | 11:24 AM IST

संबंधित पोस्ट