facebookmetapixel
2017 में खरीदा था SGB? अब मिल रहा 300% से भी ज्यादा रिटर्नम्युचुअल फंड के एक्सपेंस रेश्यो पर सुझाव देने की मिली और मोहलत, SEBI ने बढ़ाई डेडलाइनहैवीवेट Construction Stock नई रैली को तैयार! मोतीलाल ओसवाल की सलाह- BUY करें, ₹4500 अगला टारगेटब्रोकरेज ने Steel stocks पर शुरू की कवरेज, इन 7 दिग्गज शेयरों पर जारी की नई रेटिंगदिसंबर 2025 तक Sensex 90,000 पार करेगा? चेक करें टेक्निकल चार्टReliance Industries Share: ₹1,820 तक जा सकता है शेयर, ब्रोकरेज हाउस हुए बुलिश; बोले -‘न्यू एनर्जी’ बिजनेस देगा बड़ा धमाकाछह महीने में 30% उछल गया Liquor Stock, ब्रोकरेज ने कहा – लगाएं दांव, अभी 15% और चढ़ेगा भावडेटा सेंटर तो बढ़ रहे हैं, पर पानी कहां से आएगा? देश में क्लाउड बूम के सामने बड़ा सवालनीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 10वीं बार ली CM पद की शपथ, लंबी पारी वाले मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में एंट्रीHUL का मेगा डिमर्जर ऐलान! मार्केट में आएगी नई कंपनी, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, ₹3200 जाएगा भाव

दिसंबर 2025 तक Sensex 90,000 पार करेगा? चेक करें टेक्निकल चार्ट

आखिरी तिमाही में 6.5% की तेजी; टेक्निकल चार्ट दिखा रहे हैं 91,500 का संभावित टारगेट, निवेशकों में बढ़ा भरोसा

Last Updated- November 20, 2025 | 2:48 PM IST
Sensex outlook

कैलेंडर ईयर 2025 के आखिरी तीन महीनों में BSE Sensex में करीब 6.5% की बढ़त हुई है। इस तरह, पूरे साल में अब तक Sensex 9% से ज्यादा चढ़ चुका है। साल की शुरुआत में Sensex का सबसे कम स्तर 71,425 था, और वहां से यह अब लगभग 19.6% ऊपर आ चुका है। इससे साफ लगता है कि बाजार में अच्छी तेजी चल रही है।

आज दोपहर करीब 02:16 बजे Sensex अपने रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई 85,836 से सिर्फ 101 अंक पीछे था। अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 85,978 से यह लगभग 243 अंक नीचे था, जो पिछले साल सितंबर में बना था। यह तेज बढ़त बताती है कि बाजार में निवेशकों का भरोसा मज़बूत है और लोग खरीदारी कर रहे हैं।

क्या दिसंबर 2025 तक Sensex 90,000 तक जा सकता है?

BSE SENSEX

Current Levels: 85,300

Likely Target: 91,500

Upside Potential: 7.2%

Support: 84,280; 83,600; 82,950; 82,150; 80,350

Resistance: 86,450; 86,600; 87,100; 88,000; 88,450; 89,950

मौजूदा बाजार हालत को देखते हुए यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या Sensex अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़कर 90,000 तक पहुंच सकता है। तकनीकी चार्ट और विश्लेषण इस समय अच्छे संकेत दे रहे हैं। अभी Sensex करीब 85,300 पर चल रहा है, और चार्ट बताते हैं कि यह आगे बढ़कर लगभग 91,500 तक जा सकता है, जो अभी के स्तर से करीब 7% ज्यादा है। बाज़ार में कुछ जगहों पर मजबूत सपोर्ट भी है। जैसे 84,280, 83,600, 82,950 और 80,350, जहां गिरावट आने पर Sensex संभल सकता है। वहीं ऊपर की तरफ 86,450, 87,100, 88,000 और 89,950 जैसे स्तर हैं, जिन्हें पार करने पर Sensex नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ सकता है।

Sensex outlook

तकनीकी चार्ट्स क्या संकेत दे रहे हैं

तकनीकी चार्ट बताते हैं कि अभी Sensex सभी जरूरी मूविंग एवरेज के ऊपर है, जिसका मतलब है कि बाजार में अच्छी तेजी चल रही है। खासकर 20 दिन और 50 दिन के मूविंग एवरेज भी लंबे समय वाले एवरेज से ऊपर हैं, इसलिए माना जा रहा है कि बाजार शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म, दोनों में मजबूत है। छोटी अवधि में तेजी तब तक बनी रह सकती है, जब तक Sensex 82,950 से ऊपर रहता है। इसके अलावा 20-दिन वाला एवरेज 84,280 के पास है, जो एक मजबूत सहारा (सपोर्ट) देता है। हफ्ते वाले चार्ट भी यही दिखाते हैं कि जब तक Sensex 80,350 से 82,150 के बीच वाले सपोर्ट जोन के ऊपर ट्रेड करता रहेगा, तब तक व्यापक बाजार रुझान मजबूती बनाए रखेगा।

फिबोनाची विश्लेषण क्या कहता है

साल की पहली छमाही में Sensex ने जैसा चलन दिखाया, उसके आधार पर फिबोनाची 61.8% के हिसाब से दिसंबर 2025 तक Sensex लगभग 91,500 तक जा सकता है। यानी अभी के स्तर से Sensex में करीब 7% और बढ़ने की उम्मीद है। इस विश्लेषण में कुछ बीच के रेजिस्टेंस वाले स्तर भी दिखते हैं, जैसे 86,600, 88,450 और 89,950, जहां Sensex ऊपर जाते समय थोड़ी देर रुक सकता है। वहीं नीचे की तरफ 83,600 का स्तर एक मजबूत सहारा (सपोर्ट) है, जो Sensex को ज्यादा गिरने से रोक सकता है।

First Published - November 20, 2025 | 2:48 PM IST

संबंधित पोस्ट