परिवहन को पर्यावरण के अनुकूल बनाने की कोशिश में कैब सेवाप्रदान करने वाली और इलेक्ट्रिक कार चलाने वाली ज्यादा से ज्यादा कंपनियां 2025 में अपने वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) में तब्दील करने जा रही हैं। इन सभी काइरादा अपना कामकाज बढ़ाने का है। अपने बेड़े में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन रखने वाली ब्लू स्मार्ट नए साल में मुंबई में अपनी कैब सेवाएं शुरू करने जा रही है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 28 दिसंबर की एक पोस्ट में योजना की घोषणा करते हुए कंपनी ने कहा, ‘1 जनवरी, 2025 से ब्लू स्मार्ट आपकी यात्रा को भरोसेमंद, सुरक्षित और समय पर पूरा करने के लिए यहां (मुंबई) है। महीनों के समर्पण और कड़ी मेहनत के बाद हम आपके शहर में इस सपने को पूरा करने के लिए काफी उत्साहित हैं।’ फिलहाल, ब्लू स्मार्ट की सेवाएं दिल्ली-एनसीआर और बेंगलूरु में हैं।
कंपनी ने कहा कि शुरू में यह सेवा चुनिंदा ग्राहकों के लिए होगी, जिन्हें इनवाइट ओनली कार्यक्रम के जरिये चुना जाएगा। ब्लू स्मार्ट ने पोस्ट में कहा है, ‘2024 खत्म हो रहा है, 2025 की शुरुआत नए सपनों के साथ होगी। मुंबई, हम जल्द आ रहे हैं। खासकर कुछ चुनिंदा लोगों के लिए, जो अन्य लोगों से पहले इसका अनुभव कर सकेंगे।’
कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं पर तेजी से काम कर रही है। इस साल जून में अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय शुरुआत के साथ ब्लू स्मार्ट ने पहली बार संयुक्त अरब अमीरात में पहली अंतरराष्ट्रीय सेवा की शुरुआत की है।
मार्केट रिसर्च फर्म मोर्डोर इंटेलिजेंस के आंकड़ों के मुताबिक, भारत के टैक्सी बाजार का आकार साल 2024 के 20.61 अरब डॉलर के मुकाबले 13.55 फीसदी चक्रवृद्धि वार्षिक दर (सीएजीआर) से बढ़कर साल 2029 तक 38.9 अरब डॉलर होने का अनुमान है। मगर राइड हेलिंग और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी श्रेणी में विस्तार करने वाली एकमात्र कंपनी ब्लू स्मार्ट नहीं है। ई-स्कूटर बनाने वाली ओला इलेक्ट्रिक ने भी हाल में बीते कुछ महीनों में 3,200 नए स्टोर खोलने की घोषणा की थी। उससे उसके शोरूम और सर्विस सेंटर की कुल संख्या भी बढ़कर 4,000 हो गई।
ओला के चेयरमैन भवीश अग्रवाल ने 19 दिसंबर को एक वीडियो पोस्ट के जरिये हर शहर, कस्बे, तहसील और तालुका में एक स्टोर और सर्विस सेंटर खोलने की योजना पर जोर दिया था। इससे पहले, ओला इलेक्ट्रिक ने अगले साल के अंत तक 10,000 सेल्स ऐंड सर्विस सेंटर शुरू करने की योजना के बारे में बताया था। रैपिडो और उबर भी अपने बेड़े में इलेक्ट्रिक बाइक-टैक्सी शामिल करने की योजना बना रही है।