स्मार्टफोन खरीदने के लिए भारतीय ग्राहकों का रुझान अब महज किफायती श्रेणियों तक ही सीमित नहीं है। वे अब तेजी से महंगे और प्रीमियम स्मार्टफोन खरीद रहे हैं। पिछले साल भारतीय बाजार में बेचे गए 210 से अधिक मॉडलों में मात्रात्मक बिक्री के लिहाज से ऐपल आईफोन16 का बुनियादी वेरिएंट सबसे अधिक बिकने वाला फोन था।
काउंटरपॉइंट रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार, आईफोन16 ने 2025 में स्मार्टफोन बाजार के करीब 4 फीसदी हिस्से पर कब्जा कर लिया। पिछले साल भारत में करीब 15.4 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री दर्ज की गई। इसमें आईफोन16 के बुनियादी मॉडल का हिस्सा लगभग 61.6 लाख फोन का था। साल के दौरान ऐपल इंक ने भारत में 1.37 करोड़ से अधिक स्मार्टफोन की बिक्री की।
आईफोन16 को सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया था। उसका बुनियादी वेरिएंट करीब 71,000 रुपये में बिक रहा है। कंपनी के एक्सचेंज ऑफर के अलावा आकर्षक ईएमआई विकल्प ने इसे ग्राहकों के लिए बेहद सुलभ बना दिया है। भारत में लगभग 60 फीसदी प्रीमियम स्मार्टफोन अब ईएमआई पर बेचे जाते हैं। इससे पता चलता है कि स्मार्टफोन का बाजार लगातार प्रीमियम होता जा रहा है।
मात्रात्मक बिक्री के लिहाज से शीर्ष 5 स्मार्टफोन मॉडलों में आईफोन16 के अलावा वीवो के दो मॉडल- वीवो वाई29 5जी दूसरे स्थान पर एवं वीवो टी4एक्स 5जी, श्याओमी का रेडमी14 सी 5जी और ऐपल का आईफोन15 शामिल हैं। आईफोन15 पांचवें पायदान पर रहा।
Also Read: Gold-Silver ETF में सबसे बड़ी एकदिवसीय गिरावट, डॉलर मजबूत होने से निवेशकों में घबराहट
वीवो के हैंडसेट किफायती श्रेणी में हैं जिनकी कीमत 13,000 से 20,000 रुपये के बीच है। श्याओमी के रेडमी14 सी 5जी की कीमत भी लगभग 12,000 रुपये है। मगर इसके विपरीत आईफोन15 का बुनियादी वेरिएंट फिलहाल 54,000 रुपये से अधिक कीमत के साथ बिक रहा है जो इसे प्रीमियम श्रेणी में रखता है।
काउंटरपॉइंट में रिसर्च के निदेशक तरुण पाठक ने कहा, ‘अब हमें ऐपल के कारोबार की ताकत सर्वकालिक ऊंचाई पर दिख रही है क्योंकि उसका स्थापित आधार क्रॉस-सेलिंग के लिए तैयार है।’ उन्होंने कहा, ‘शानदार उत्पाद और मजबूत चैनल ऐपल को अपने ग्राहकों तक पहुंचने में पहले से बेहतर तरीके से मदद कर रहे हैं। मौजूदा रुझान और दमदार वितरण नेटवर्क के मद्देनजर ऐपल भारतीय बाजार में 2027 तक अपना वर्चस्व बरकरार रखने के लिए काफी अच्छी स्थिति में है।’
भारत में ऐपल की रफ्तार की झलक साल 2025 में उसके प्रदर्शन में स्पष्ट तौर पर मिलती है। साल के दौरान उसने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी अब तक की सर्वाधिक बाजार हिस्सेदारी दर्ज की। उसकी बाजार हिस्सेदारी मात्रात्मक बिक्री के लिहाज से 9 फीसदी और मूल्य के लिहाज से 28 फीसदी रही। कंपनी मूल्य के लिहाज से भी सैमसंग और चीन के ब्रांडों को पछाड़ते हुए देश का सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड बनकर उभरी। मात्रात्मक बिक्री के लिहाज से ऐपल छठे स्थान पर रही।