जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) का जनवरी माह का कच्चे इस्पात का उत्पादन 15 प्रतिशत बढ़कर 18.91 लाख टन पर पहुंच गया। जनवरी, 2022 में कंपनी का उत्पादन 16.46 लाख टन रहा था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि एकल आधार पर जनवरी, 2023 में उसका कच्चे इस्पात (crude steel) का उत्पादन 15 प्रतिशत बढ़कर 18.91 लाख टन पर पहुंच गया।
जनवरी, 2023 में कंपनी का क्षमता इस्तेमाल 99 प्रतिशत रहा, जो जनवरी, 2022 में 96 प्रतिशत था।