facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

कंपनियों ने SpiceJet को अदालत में घसीटा, 77 करोड़ रुपये के बकाया का मामला

सेलेस्टियल एविएशन, विलिस लीज फाइनैंस, एयरकैसल और विलमिंग्टन ने भी बकाया भुगतान के लिए 2023 में स्पाइसजेट के खिलाफ याचिकाएं दायर की थीं।

Last Updated- April 18, 2024 | 11:08 PM IST
Spicejet Q2FY26 results

स्पाइसजेट को पट्टे पर विमान देने वाली तीन कंपनियां 77 करोड़ रुपये के बकाया भुगतान को लेकर कंपनी के खिलाफ गुरुवार को राष्ट्रीय कंपनी विधि पंचाट (एनसीएलटी) में पहुंच गईं।

विमान पट्टादाताओं – एडबल्यूएएस 36698 आयरलैंड, एडबल्यूएएस 36694 आयरलैंड और एडबल्यूएएस 36695 आयरलैंड की ओर से दायर तीन याचिकाओं पर पंचाट ने स्पाइसजेट को नोटिस जारी किया है। मामले की सुनवाई 30 मई तक टाल दी गई है। पट्टादाताओं की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद नायर ने बताया कि याचिका ब्रिटेन के हाई कोर्ट के फैसले और पक्षों के बीच अनुबंध के आधार पर दायर की गई है।

इस बीच एयरलाइन की तरफ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णेंदु दत्ता ने याचिका के औचित्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह पार्टियों के बीच अनुबंध के बजाय पूरी तरह से विदेशी अदालत के फैसले पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि पट्टेदारों ने विदेशी डिक्री के निष्पादन के लिए हाई कोर्ट का रुख किया है।

इस प्रकार एक ही विवाद के लिए कई मंचों का दरवाजा खटखटाया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पट्टादाताओं ने ऐसा एक भी इनवॉइस पेश नहीं किया जो स्पाइसजेट की भुगतान चूक से जुड़ा हुआ हो। पंचाट ने दोनों पक्षों को बताया कि ऐसे मामले कागज पर लाए जाने चाहिए और एयरलाइन को दो सप्ताह में अपना जवाब देने का निर्देश दिया।

सेलेस्टियल एविएशन, विलिस लीज फाइनैंस, एयरकैसल और विलमिंग्टन ने भी बकाया भुगतान के लिए 2023 में स्पाइसजेट के खिलाफ याचिकाएं दायर की थीं। पंचाट ने इस साल जनवरी में विलमिंग्टन ट्रस्ट एसपी सर्विसेज (डबलिन) और पिछले साल दिसंबर में विलिस लीज फाइनैंस के दिवालिया आवेदनों को खारिज कर दिया था।

First Published - April 18, 2024 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट