facebookmetapixel
Stock Market today: एशियाई बाजार चमके, जानिए इंफोसिस- विप्रो के नतीजों से आज क्या होगा बाजार का मिजाजअगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ा बैंकों में विदेशी निवेशसरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौतीडिप्टी गवर्नर ने चेताया – आंकड़ों पर निर्भरता से जोखिम की आशंकाब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला, लेकिन दर में और कटौती की गुंजाइशअब तक के उच्चतम स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर, और बढ़ सकता है पृथ्वी का तापमान

NTPC Green Energy के शेयरों में सोमवार को दिख सकता है एक्शन, सोलर प्रोजेक्ट में मिली बड़ी सफलता

NTPC रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने ₹2.56 प्रति यूनिट के टैरिफ पर 1000 मेगावाट की क्षमता हासिल कर ली है।

Last Updated- January 05, 2025 | 12:37 PM IST
Arbitration award of Rs 1,981 crore against NTPC rejected NTPC के खिलाफ 1,981 करोड़ रुपये का मध्यस्थता फैसला खारिज
Representative Image

NTPC Green Energy: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में सोमवार, 6 जनवरी को एक नई ऊर्जा देखने को मिल सकती है। इसकी वजह है, कंपनी की सहायक इकाई एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड का शानदार प्रदर्शन।

एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी ने 3 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा आयोजित ई-रिवर्स नीलामी में बाजी मारते हुए 1000 मेगावाट का सोलर पावर कॉन्ट्रैक्ट जीत लिया है।

इस नीलामी का उद्देश्य था देश में 2000 मेगावाट इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम (ISTS) से जुड़े सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के लिए डेवलपर्स का चयन करना। एनटीपीसी के इस कदम से न सिर्फ कंपनी की साख बढ़ेगी, बल्कि ग्रीन एनर्जी सेक्टर में उसकी पकड़ और मजबूत होगी।

यह भी पढ़ें: AI और डेटा सेंटर्स पर $80 बिलियन खर्च करेगा Microsoft, 2025 में बड़ी योजना का ऐलान

NTPC रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने ₹2.56 प्रति यूनिट के टैरिफ पर 1000 मेगावाट की क्षमता हासिल कर ली है। अब कंपनी को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) से लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) का इंतजार है।

गुजरात में शुरू हुआ सोलर प्रोजेक्ट का पहला चरण

हाल ही में NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने गुजरात में 200 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट के पहले चरण के कमर्शियल तौर पर शुरू होने का ऐलान किया। कंपनी ने 27 दिसंबर को बताया कि सादला में स्थित सोलर PV प्रोजेक्ट का यह पहला चरण अब काम करना शुरू कर चुका है।

NTPC की ये उपलब्धियां रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में कंपनी की मजबूत स्थिति को दर्शाती हैं।

एनटीपीसी ग्रुप ने सोलर एनर्जी की दुनिया में एक और बड़ा कदम बढ़ाया है। कंपनी ने गुजरात में अपनी 200 मेगावाट की सोलर प्रोजेक्ट का पहला चरण सफलतापूर्वक शुरू कर दिया है। इस चरण में 37.5 मेगावाट सौर ऊर्जा का व्यावसायिक उत्पादन शुरू हो चुका है।

गुजरात एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (GEDA) से 26 दिसंबर 2024 को प्रमाणपत्र मिलने के बाद यह परियोजना 21 दिसंबर 2024 से प्रभावी हो गई। यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने GUVNL/500 MW/Solar (Phase XI) टेंडर के तहत हासिल किया था।

यह भी पढ़ें: Adani Wilmar Q3 Update: वॉल्यूम में ग्रोथ से कंपनी का रेवेन्यू 33% बढ़ा, पैकेज्ड फूड्स में जबरदस्त डबल डिजिट ग्रोथ

इस उपलब्धि के साथ, एनटीपीसी ग्रुप की कुल स्थापित और व्यावसायिक क्षमता अब 76,598.18 मेगावाट के नए मुकाम पर पहुंच गई है।

शेयर बाजार में भी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की चमक देखने को मिली। शुक्रवार, 3 जनवरी 2025 को कंपनी के शेयर एनएसई पर 0.12% की बढ़त के साथ 128.10 रुपये पर बंद हुए।

गुजरात में सौर ऊर्जा के इस नए अध्याय से साफ है कि एनटीपीसी ग्रुप अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में अपने कदम और भी मजबूत कर रहा है।

First Published - January 5, 2025 | 9:47 AM IST

संबंधित पोस्ट