facebookmetapixel
सेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह

Ambuja Cements का बड़ा दांव: Ultratech को मात देकर 8,100 करोड़ में खरीदेगी Orient Cement की 46.8% हिस्सेदारी

इस डील को ओरिएंट सीमेंट के प्रमोटरों के साथ-साथ कुछ पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 395.4 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयरों की खरीद के माध्यम से पूरा किया जाएगा।

Last Updated- October 22, 2024 | 11:39 AM IST
Sanghi Industries and Penna Cement will be merged into Ambuja Cements सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट का अंबुजा सीमेंट्स में होगा विलय

Ambuja Cements to acquire stake in Orient Cement: अदाणी ग्रुप (Adani Group) के मालिकाना हक वाली सीमेंट कंपनी, अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने 8,100 करोड़ रुपये के निवेश के साथ चंद्रकांत बिड़ला (Chandrakant Birla) की सीमेंट कंपनी, ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड (OCL) में 46.8 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस डील को ओरिएंट सीमेंट के प्रमोटरों के साथ-साथ कुछ पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 395.4 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयरों की खरीद के माध्यम से पूरा किया जाएगा।

Ambuja Cements ने Ultratech को पछाड़ा

चंद्रकांत बिड़ला के स्वामित्व वाली कंपनी का अधिग्रहण, 2030 तक 140 MTPA (मिलियन टन प्रति वर्ष) की क्षमता हासिल करने के अंबुजा सीमेंट्स के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की दिशा में उठाया गया एक और कदम है। इस डील के साथ ही, अंबुजा ने आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) की कंपनी अल्ट्राटेक (Ultratech) को भी पछाड़ दिया है, जो इस कंपनी को खरीदने की दौड़ में थी।

पिछले साल दिसंबर में अदाणी ग्रुप ने सांघी सीमेंट (Sanghi Cement) का अधिग्रहण किया था, और इस साल जून में 10,422 करोड़ रुपये में पेन्ना सीमेंट (Penna Cement) का अधिग्रहण कर सीमेंट क्षेत्र में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया।

Ambuja Cements दो चरणों में करेगी ओरिएंट सीमेंट का अधिग्रहण

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि अंबुजा सीमेंट्स, ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड का अधिग्रहण दो चरणों में पूरा करेगी। पहले चरण में अंबुजा सीमेंट्स ओरिएंट सीमेंट के प्रवर्तकों से 37.9 प्रतिशत और कुछ पब्लिक शेयरहोल्डर्स से अतिरिक्त 8.9 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा। इसके बाद, अंबुजा ने प्रति शेयर समान कीमत पर ओरिएंट सीमेंट की विस्तारित शेयर पूंजी के 26 प्रतिशत के लिए एक खुली पेशकश (ओपन ऑफर) शुरू करने की योजना बनाई है।

यह अधिग्रहण अंबुजा की सीमेंट क्षमता में 16.6 MTPA का इजाफा करेगा, जिसमें वर्तमान में चालू 8.5 MTPA और विकासाधीन 8.1 MTPA शामिल हैं। अंबुजा अपनी ऋण-मुक्त स्थिति को बनाए रखते हुए अधिग्रहण को पूरी तरह से आंतरिक स्रोतों से फंड करेगा।

Also read: Hyundai Motor India IPO की ऐतिहासिक लिस्टिंग आज, मगर GMP और एक्सपर्ट्स के रुझान से निवेशकों में मायूसी

OCL के अधिग्रहण से Ambuja Cements की 2 प्रतिशत बढ़ेगी बाजार हिस्सेदारी

अंबुजा सीमेंट्स के निदेशक करण अदाणी ने कहा, “यह समयबद्ध अधिग्रहण अंबुजा सीमेंट्स की तेजी से बढ़ती विकास यात्रा में एक और महत्वपूर्ण कदम है, जिससे अंबुजा के अधिग्रहण के दो वर्षों के भीतर सीमेंट क्षमता में लगभग 30 MTPA की वृद्धि हुई है।”

उन्होंने आगे कहा, “OCL का अधिग्रहण कर, अंबुजा FY2025 में 100 MTPA सीमेंट क्षमता तक पहुंचने के लिए तैयार है। यह अधिग्रहण अदाणी सीमेंट की प्रमुख बाजारों में उपस्थिति बढ़ाने और भारत भर में इसकी बाजार हिस्सेदारी में 2 प्रतिशत का सुधार करने में मदद करेगा। OCL की परिसंपत्तियां अत्यधिक कुशल हैं, जिनमें रेलवे साइडिंग्स, कैप्टिव पावर प्लांट्स, नवीकरणीय ऊर्जा, WHRS और AFR सुविधाएं शामिल हैं। OCL के रणनीतिक स्थान, उच्च गुणवत्ता वाले चूना पत्थर भंडार और आवश्यक वैधानिक अनुमतियां निकट भविष्य में सीमेंट क्षमता को 16.6 MTPA तक बढ़ाने का अवसर प्रदान करती हैं।”

ओरिएंट सीमेंट के निरंतर विकास के लिए Adani ग्रुप एक आदर्श नया मालिक: चंद्रकांत बिड़ला

ओरिएंट सीमेंट और सीके बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष चंद्रकांत बिड़ला ने कहा, “सीके बिड़ला ग्रुप लगातार उपभोक्ता-केंद्रित, प्रौद्योगिकी-आधारित और सेवा-आधारित व्यवसायों पर अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए लगातार पूंजी आवंटित कर रहा है। मुझे ओरिएंट सीमेंट की प्रभावशाली रिकॉर्ड पर गर्व है, जिसने प्रीमियम ब्रांड्स का निर्माण किया और अपने कार्यक्षेत्र में अग्रणी बाजार हिस्सेदारी बनाए रखी। हमें विश्वास है कि सीमेंट और बुनियादी ढांचे पर अपने मजबूत फोकस के साथ, अदाणी ग्रुप हमारे लोगों और हितधारकों के लिए ओरिएंट सीमेंट में निरंतर विकास को आगे बढ़ाने के लिए एक आदर्श नया मालिक है।”

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर, अंबुजा सीमेंट्स का शेयर हरे रंग में 575.15 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 0.6 प्रतिशत अधिक है। दूसरी ओर, ओरिएंट सीमेंट का शेयर कल की 6 प्रतिशत की बढ़त के बाद करीब 1 प्रतिशत गिरकर 347 रुपये पर आ गया।

First Published - October 22, 2024 | 11:39 AM IST

संबंधित पोस्ट