facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Bharti Airtel Q4 Results: प्रति यूजर से कमाई के मामले में Jio से आगे Airtel, शुद्ध लाभ 49% बढ़ा

Last Updated- May 16, 2023 | 6:08 PM IST
Bharti Airtel

भारती एयरटेल ने मंगलवार को 31 मार्च को समाप्त तिमाही के लिए अपने राजस्व में 14.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो 2021-22 में इसी तिमाही में 31,500 करोड़ रुपये से अब इस साल 36,009 करोड़ रुपये हो गई है। इसी तिमाही में, भारती एयरटेल के भारत के कारोबार में 12.2% राजस्व वृद्धि देखी गई, जो 25,250 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

भारती एयरटेल ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त चौथी तिमाही में अपने समेकित शुद्ध लाभ में 49.2 प्रतिशत की छलांग लगाकर 3,005.6 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 2,007.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

यूजर्स से कमाने के मामले में जियो से ज्यादा तरक्की कर रहा एयरटेल:

कंपनी का औसत राजस्व प्रति यूजर (एआरपीयू) 193 रुपये था, जो पिछली तिमाही की तुलना में तो बिल्कुल नहीं बढ़ा, लेकिन साल-दर-साल 8.4 प्रतिशत बढ़ा। पिछले महीने, मार्केट लीडर रिलायंस जियो ने बताया था कि उनकी चौथी तिमाही में एआरपीयू 178.8 रुपये थी, जो एक तिमाही पहले से केवल 0.3% की वृद्धि थी और एक साल पहले से 6.7 प्रतिशत की वृद्धि थी।

Also read: Jio-bp ने पेश किया प्रीमियम डीजल, कीमत सरकारी कंपनियों के सामान्य डीजल से कम

एयरटेल ने कहा कि उसने मार्च तिमाही में 74 लाख 4G डेटा ग्राहक जोड़े हैं, जो पिछली तिमाही की तुलना में 3.4 फीसदी अधिक है। इसके पहले उन्होंने दिसंबर तिमाही में 4G यूजर्स में 3.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की थी। रिजल्ट से पहले कंपनी के शेयर 1.2 फीसदी गिरकर 787.35 रुपये पर बंद हुए। मार्च तिमाही में इनमें 7% की गिरावट आई थी।

Also read: TV Today Network Q4 Results: 84 फीसदी घटकर 5.85 करोड़ रुपये हुआ कंपनी का मुनाफा

कंपनी ने कहा, “घरों के कारोबार में अच्छी वृद्धि हो रही है, साल-दर-साल 25.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।” कंपनी ने 5 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 4 रुपये और 5 रुपये फेस वैल्यू वाले आंशिक रूप से चुकता शेयर पर 1 रुपये का अंतिम डिविडेंड देने की भी सिफारिश की है।

First Published - May 16, 2023 | 6:08 PM IST

संबंधित पोस्ट