टीवी टुडे नेटवर्क लिमिटेड (TV Today Network Ltd) का बीते वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 83.6 प्रतिशत घटकर 5.85 करोड़ रुपये रह गया है। टीवी टुडे नेटवर्क ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी।
जनवरी-मार्च, 2022 में कंपनी का शुद्ध लाभ 35.69 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय (revenue from operations ) 10.36 प्रतिशत घटकर 271.14 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 242.26 करोड़ रुपये थी।
Also read: Bank of Baroda Q4 Results: दोगुना से ज्यादा हुआ मुनाफा, बैंक ने कमाए 4,775 करोड़ रुपये
बीते वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में टेलीविजन और अन्य मीडिया परिचालन से आय 213.25 करोड़ रुपये और रेडियो प्रसारण से आय 3.89 करोड़ रुपये रही। कंपनी के निदेशक मंडल ने 60 प्रतिशत के अंतिम लाभांश (डिविडेंड) की सिफारिश की है, जो पांच रुपये अंकित मूल्य वाले शेयरों के लिए प्रति शेयर तीन रुपये होगा।