facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Bharti Airtel Q1 results: एयरटेल का मुनाफा 150 फीसदी से ज्यादा बढ़ा, कमाए 38,506 करोड़ रुपये

Bharti Airtel Q1 results: भारत में एयरटेल की कमाई (रेवेन्यू) सालाना आधार पर 10.1 फीसदी बढ़कर 29,046 करोड़ रुपये हो गई।

Last Updated- August 05, 2024 | 7:09 PM IST
Airtel Recharge Plan

Bharti Airtel Q1 results: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल ने सोमवार, 5 अगस्त को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान किया। 30 जून, 2024 को समाप्त पहली तिमाही में कंपनी ने 2.5 गुना से ज्यादा का बंपर मुनाफा कमाया है।

Airtel का नेट प्रॉफिट 158 फीसदी बढ़ा

Q1FY25 में भारती एयरटेल का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 158 फीसदी बढ़कर 4,160 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1612.5 करोड़ रुपये था।

Airtel का ऑपरेशन से रेवेन्यू 38,506.4 करोड़ हो गया

भारती एयरटेल की कुल कमाई (ऑपरेशन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू) इस तिमाही में 2.8 फीसदी बढ़कर 38,506.4 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 37,440 करोड़ रुपये थी। भारत में एयरटेल की कमाई (रेवेन्यू) सालाना आधार पर 10.1 फीसदी बढ़कर 29,046 करोड़ रुपये हो गई।

भारत में ARPU बढ़कर 211 रुपये पर पहुंचा

भारती एयरटेल का भारत में औसत राजस्व प्रति ग्राहक (ARPU), जो एक महत्वपूर्ण पैमाना है, इस तिमाही में बढ़कर 211 रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 200 रुपये था।

Also read: Closing Bell: मंदी के डर से शेयर बाजार में आया भूचाल, Sensex 2222 अंक टूटा, Nifty का भी हाल बुरा

पहली तिमाही में Airtel ने 2.97 करोड़ ग्राहक जोड़े

पहली तिमाही में टेलीकॉम ऑपरेटर के 4G/5G डेटा ग्राहक आधार में सालाना आधार पर 2.97 करोड़ और तिमाही आधार पर 67 लाख की वृद्धि हुई, जो कुल मोबाइल ग्राहक आधार का 73 फीसदी है। वहीं, पोस्टपेड के माध्यम से 8 लाख ग्राहक जुड़े।

मोबाइल डेटा खपत में सालाना 26 फीसदी की वृद्धि हुई है, प्रति ग्राहक खपत 23.7 जीबी प्रति माह है।

Airtel का EBITDA 1 फीसदी बढ़ा

पहली तिमाही में कंपनी का EBITDA 19,944 करोड़ रुपये था, जो सालाना आधार पर 1 फीसदी अधिक था। EBITDA मार्जिन 51.8 फीसदी था, जो सालाना 90 आधार अंक कम हो रहा था।

First Published - August 5, 2024 | 5:47 PM IST

संबंधित पोस्ट