facebookmetapixel
Bihar Election Result: 95% स्ट्राइक रेट के सहारे बिहार में NDA की प्रचंड जीत, महागठबंधन का मजबूत मोर्चे ढहाबिहार में NDA की धमाकेदार जीत के बाद बोले PM मोदी: नई MY फॉर्मूला ने पुरानी को मिटा दियाBihar Election Result: कैसे महिला वोटरों ने अपने दम पर बिहार में NDA की बंपर जीत सुनिश्चित की?PM Kisan 21st installment: आ गई 21वीं किस्त जारी करने की तारीख, इस दिन किसानों के खाते में गिरेगा पैसा‘राज्य के सभी मतदाताओं को मेरा नमन’, जीत के बाद बोले नीतीश: सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगादिल्ली ट्रैफिक अलर्ट! VVIP मूवमेंट से आज कई मार्गों पर डायवर्जन, पीएम मोदी के भाजपा मुख्यालय जाने की संभावनामहंगे IPO में बढ़ते रिस्क पर एक्सपर्ट्स की चेतावनी: निवेशक वैल्यूएशन समझकर ही लगाएं पैसाBihar Election Results: प्रशांत किशोर की बड़ी हार! जन सुराज के दावे फेल, रणनीति पर उठे सवालBihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?ED के समन पर पेश नहीं हुए अनिल अंबानी, बढ़ सकती है मुश्किलें! एजेंसी ने नया नोटिस जारी किया

Bajaj Housing Finance Q4 Results 2025: मुनाफा 54% बढ़ा, आय पहुंची ₹2,508 करोड़ – तिमाही नतीजे देखें

बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने Q4FY25 में मजबूत नतीजे पेश किए, नेट प्रॉफिट में 54% की सालाना बढ़त

Last Updated- April 23, 2025 | 7:20 PM IST
Bajaj Housing Finance

बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने FY25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) के नतीजे घोषित किए, जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट साल दर साल 54% बढ़कर ₹587 करोड़ हो गया। पिछले साल यह ₹381 करोड़ था। इस तिमाही में कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 31% बढ़कर ₹823 करोड़ रही, जो कि Q4FY24 में ₹629 करोड़ थी।

कंपनी की ऑपरेशन से कुल आय इस तिमाही में ₹2,508 करोड़ रही, जो पिछले साल के ₹1,986 करोड़ से 26% ज्यादा है। FY25 के लिए NII में भी 20% की बढ़त हुई और यह ₹3,007 करोड़ तक पहुंच गई, जो FY24 में ₹2,510 करोड़ थी।

ऑपरेटिंग खर्च कम हुए

Q4FY25 के लिए ऑपरेटिंग खर्चों का अनुपात नेट आय से 21.7% रहा, जो कि पिछले साल इसी तिमाही में 27% था। इसका मतलब है कि कंपनी ने अपने खर्चों को अच्छी तरह से नियंत्रित किया है।

इस तिमाही में कंपनी ने ₹30 करोड़ के लोन लॉस और प्रावधान किए, जो कि पिछले साल के ₹35 करोड़ से कम हैं। इसका मतलब यह है कि कंपनी के फंसे हुए कर्ज की स्थिति में सुधार हुआ है।

ALSO READ: Q4 Results के बाद रॉकेट बना Energy Stock, 19% उछला भाव; मार्च तिमाही में ₹618 करोड़ का हुआ मुनाफा

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में वृद्धि

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) इस तिमाही में ₹1,14,684 करोड़ रहा, जो पिछले तिमाही के ₹91,370 करोड़ से 26% अधिक है। साथ ही, कंपनी ने इस तिमाही में ₹14,254 करोड़ के लोन डिस्बर्स किए, जो पिछले साल के ₹11,393 करोड़ से 25% ज्यादा है।

शेयर की कीमत में मामूली बढ़त

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर की कीमत ₹131.85 प्रति शेयर पर बंद हुई, जो पिछले बंद ₹131.20 से 0.50% की मामूली बढ़त दर्शाती है।

First Published - April 23, 2025 | 7:08 PM IST

संबंधित पोस्ट