facebookmetapixel
‘राज्य के सभी मतदाताओं को मेरा नमन’, जीत के बाद बोले नीतीश: सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगादिल्ली ट्रैफिक अलर्ट! VVIP मूवमेंट से आज कई मार्गों पर डायवर्जन, पीएम मोदी के भाजपा मुख्यालय जाने की संभावनामहंगे IPO में बढ़ते रिस्क पर एक्सपर्ट्स की चेतावनी: निवेशक वैल्यूएशन समझकर ही लगाएं पैसाBihar Election Results: प्रशांत किशोर की बड़ी हार! जन सुराज के दावे फेल, रणनीति पर उठे सवालBihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?ED के समन पर पेश नहीं हुए अनिल अंबानी, बढ़ सकती है मुश्किलें! एजेंसी ने नया नोटिस जारी कियाBihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवाल

Q4 Results के बाद रॉकेट बना Energy Stock, 19% उछला भाव; मार्च तिमाही में ₹618 करोड़ का हुआ मुनाफा

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपना नेट प्रॉफिट दोगुना से अधिक बढ़ाकर ₹648.49 करोड़ दर्ज किया है।

Last Updated- April 23, 2025 | 2:23 PM IST
Stock Market today

Waaree Energies share price: वारी एनर्जीज लिमिटेड के शेयर बुधवार (23 अप्रैल) को इंट्रा-डे ट्रेड में 19% तक उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी जनवरी-मार्च तिमाही के दमदार नतीजों एक चलते आई है।

वारी एनर्जीज़ ने वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपना नेट प्रॉफिट दोगुना से अधिक बढ़ाकर ₹648.49 करोड़ दर्ज किया है। कंपनी ने बताया कि इस तिमाही में उसकी कुल आमदनी 37.69% बढ़कर ₹4,140.92 करोड़ हो गई। सालाना आधार पर कर पश्चात लाभ (PAT) में 254.49% की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ 107.08% बढ़कर 1,932.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जबकि सालाना आमदनी 27.62% की बढ़ोतरी के साथ 14,846.06 करोड़ रुपये रही।

मार्च 2025 तक वारी एनर्जीज़ की ऑर्डर बुक 25 गीगावाट से अधिक हो चुकी है। इसकी कुल वैल्यू करीब 47,000 करोड़ रुपये है। इनमें प्रमुख मांग यूटिलिटी-स्केल डेवलपर्स और कमर्शियल व इंडस्ट्रियल (C&I) सेगमेंट से आ रही है। कंपनी का कुल उत्पादन भी बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 में 7.13 गीगावाट हो गया। पिछले वित्त वर्ष में यह 4.77 गीगावाट था।

ये भी पढ़ें: Q4 नतीजों के बाद 7% चढ़ा हैवीवेट IT Stock! ब्रोकरेज बोले – BUY करो; 28% तक कमाई का मौका

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी के सीईओ अमित पैठणकर ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए वारी का EBITDA (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय) अनुमान ₹5,500 से ₹6,000 करोड़ के बीच है। उन्होंने कहा कि मजबूत ऑर्डर बुक और एग्जीक्यूशन क्षमताएं कंपनी को इस लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेंगी। इसके अलावा, कंपनी ने अमेरिका के टेक्सास स्थित ब्रुकशायर में अपनी विनिर्माण सुविधा में 1.6 गीगावाट की नई मॉड्यूल उत्पादन लाइन स्थापित करने की योजना को भी मंजूरी दी है।

ये भी पढ़ें: 4 दिन में 50% उछल गया वायर कंपनी का शेयर, खरीदने की मची लूट; हाई से अभी भी 31% नीचे कर रहा ट्रेड

Waaree Energies Share Performance

वारी एनर्जीज के शेयर दोपहर 2:07 बजे बीएसई पर 16.20 प्रतिशत बढ़कर 3035.10 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 0.53 प्रतिशत बढ़कर 80,018.09 पर था। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 87,707.56 करोड़ रुपये था। शेयर का 52 वीक्स हाई 3,740.75 रुपये और शेयर का 52 वीक लो 1,808.65 रुपये प्रति शेयर है। एक हफ्ते में शेयर 35.67% और दो हफ्ते में 40.83% चढ़ गया है। एक महीने में शेयर में 28.38% और तीन महीने में 28.97% की तेजी आई है।

First Published - April 23, 2025 | 2:23 PM IST

संबंधित पोस्ट