Rajratan Global share price: राजरतन ग्लोबल वायर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। बुधवार को बीएसई पर इंट्राडे ट्रेड में वायर बनाने वाली कंपनी के शेयर 19% उछलकर ₹462 तक पहुंच गए। जबकि दोपहर 12:20 शेयर 15% की तेजी के साथ ₹447.25 पर ट्रेड कर रहा था। बीएसई सेंसेक्स इस दौरान सिर्फ 0.20% ऊपर था। ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी जबरदस्त उछाल देखा गया, एनएसई और बीएसई पर मिलाकर करीब 20 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई।
पिछले चार दिनों में राजरतन ग्लोबल वायर (Rajratan Global share price) के शेयरों में 54% की तेजी आई है। हालांकि, यह अब भी अपने 52 वीक्स हाई 668 रुपये से करीब 31% नीचे है, जो 23 अप्रैल 2024 को बना था। कंपनी का शेयर 22 मई 2020 को लिस्ट हुआ था। तब से अब तक यह 1,083% यानी 12.5 गुना तक बढ़ चुका है।
ALSO READ | 1-2 दिन में ये 3 स्टॉक्स करा सकते हैं अच्छा मुनाफा, ब्रोकरेज ने बनाया टेक्निकल पिक; चेक करें TGT, SL
राजरतन ग्लोबल के शेयरों में उछाल की वजह कंपनी के जनवरी-मार्च तिमाही 2024-25 के नतीजे हैं। इस दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ (PAT) तिमाही आधार पर 63.3% बढ़कर 15.20 करोड़ रुपये पहुंच गया। सितम्बर-दिसंबर तिमाही में यह ₹12.34 करोड़ था। हालांकि, सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 25% घटा है। यह Q4FY24 में ₹20.25 करोड़ था। इस दौरान कंपनी की आय तिमाही आधार पर 15.1% और सालाना आधार पर 5% बढ़कर 33.33 करोड़ रुपये रही। ईबिटडा मार्जिन भी 124 बेसिस पॉइंट बढ़कर 13.26% हो गया।
बेहतर प्राइसिंग, नामी ग्राहकों को बढ़ी बिक्री, साइकिल टायर निर्माताओं पर कम निर्भरता, ऑटोमोटिव टायर कंपनियों, कोटेड वायर ग्राहकों और एक्सपोर्ट में तेजी के कारण कंपनी की लाभप्रदता में सुधार हुआ है।
ALSO READ | Power PSU से Suzlon Energy को मिला बड़ा ऑर्डर, दो हफ्ते में 16% चढ़ा शेयर; मूवमेंट पर रखें नजर
राजरतन ग्लोबल वायर भारत और थाईलैंड में प्रमुख बीड वायर निर्माता है। कंपनी की भारत में 72,000 टीपीए (60,000 टीपीए बीड वायर के लिए) और थाईलैंड में 60,000 टीपीए की उत्पादन क्षमता है। कंपनी ने चेन्नई में एक ग्रीनफील्ड यूनिट भी लगाई है, जिसकी कुल क्षमता 60,000 टीपीए तक जाएगी और पहले चरण में 30,000 टीपीए की इंस्टॉलेशन हो रही है। कंपनी थाईलैंड में बीड वायर की एकमात्र निर्माता है और भारत व थाईलैंड में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने पर काम कर रही है।