facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

Multibagger Stock दो हफ्ते में 16% चढ़ा, टेक्निकल चार्ट दे रहा बड़ा संकेत; एनालिस्ट ने बताया अगला लेवल

पिछले दो हफ्ते में शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है और इस दौरान स्टॉक 16.42% चढ़ा है। वहीं, एक महीने में शेयर 5.58% और तीन महीने में लगभग 10% चढ़ा है।

Last Updated- April 23, 2025 | 3:12 PM IST
Q3 Top gainers stocks

Suzlon Energy Share Price: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) से 378 मेगावाट की एक और विंड एनर्जी परियोजना का ठेका मिला है। इसके साथ ही एनटीपीसी से सुजलॉन को अब तक कुल 1,544 मेगावाट की परियोजनाएं मिल चुकी हैं।

कंपनी ने बताया कि यह नया ऑर्डर उसके बाजार में मजबूत स्थिति और सस्टेनेबल डेवेलपमेंट के लिए उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह एनटीपीसी के साथ अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।

इस परियोजना के तहत सुजलॉन 120 विंड टर्बाइन लगाएगी। इसकी क्षमता 3.15 मेगावाट होगी। ये टर्बाइन हाइब्रिड लैटिस टावर (एचएलटी) पर लगाए जाएंगे। इसके अलावा, सुजलॉन इस प्रोजेक्ट की बुनियाद तैयार करने, निर्माण, संचालन और रखरखाव का भी जिम्मा लेगी।

ये भी पढ़ें: 1-2 दिन में ये 3 स्टॉक्स करा सकते हैं अच्छा मुनाफा, ब्रोकरेज ने बनाया टेक्निकल पिक; चेक करें TGT, SL

कंपनी ने क्या कहा?

सुजलॉन के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा कि उन्हें एनटीपीसी की साफ-सफाई ऊर्जा के मिशन में भागीदार बनकर गर्व है। उन्होंने बताया कि एनजीईएल का लक्ष्य 2032 तक 60 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता हासिल करना है। यह साझेदारी भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में पवन ऊर्जा की अहम भूमिका को दिखाती है।

ये भी पढ़ें: Q4 Results Today

Suzlon Energy Technical Chart

मास्टर कैपिटल सर्विसेज में असिस्टेंस वाइस प्रेजिडेंट (रिसर्च एन्ड एडवाइजर) विष्णु कांत उपाध्याय के कहा कि सुजलॉन के शेयर में कई महीनों के निचले स्तर से तेज उछाल आया है। साथ ही ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। प्राइस स्ट्रक्चर ने हायर और हायर लो लेवल का फॉर्मेशन फिर से शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा, ”महत्वपूर्ण बात यह है कि शेयर ने 55 डे और 100 डे के एक्सपोनेंशल मूविंग एवरेज (EMA) समेत अपने सभी प्रमुख मूविंग एवरेज को फिर से हासिल कर लिया है। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 62 रुपये पर है। यह मुख्य रूप से मजबूती को दर्शाता है।”

Suzlon Energy Share Performance

सुजलॉन एनर्जी के शेयर बुधवार (23 अप्रैल) को शुरुआती कारोबार में 60 रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार पहुंच गए। सुबह 11:40 बजे सुजलॉन एनर्जी के शेयर बीएसई पर 0.67% चढ़कर 59.69 रुपये पर थे। शेयर अपने हाई से अभी भी 31% नीचे ट्रेड कर रहे है। हालांकि, पिछले दो हफ्ते में शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है और इस दौरान स्टॉक 16.42% चढ़ा है। वहीं, एक महीने में शेयर 5.58% और तीन महीने में लगभग 10% चढ़ा है। एक साल में स्टॉक ने 8.17% और दो साल में 33.70% रिटर्न दिया है।

First Published - April 23, 2025 | 12:02 PM IST

संबंधित पोस्ट