facebookmetapixel
भारत-ब्राजील ने व्यापार, दुर्लभ मृदा खनिजों पर की बातमानवयुक्त विमानों की बनी रहेगी अहमियत : वायु सेना प्रमुखजीवन बीमा कंपनियां वितरकों का कमीशन घटाकर GST कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देंगीRBI ने ECB उधारी के लिए वित्तीय क्षमता आधारित सीमा और बाजार दरों पर उधार लेने का दिया प्रस्तावभारतीय कंपनियों में IPO की होड़, 185 से ज्यादा DRHP दाखिल होने से प्राइमरी मार्केट हुआ व्यस्तभारतीय को-वर्किंग कंपनियां GCC के बढ़ते मांग को पूरा करने के लिए आसान ऑप्शन कर रही हैं पेशभारतीय दवा कंपनियां अमेरिका में दवा की कीमतें घटाकर टैरिफ से राहत पाने की राह पर!हीरा नगरी सूरत पर अमेरिकी टैरिफ का असर: मजदूरों की आय घटी, कारोबार का भविष्य अंधकार मेंपुतिन ने भारत-रूस व्यापार असंतुलन खत्म करने पर दिया जोरखुदरा पर केंद्रित नए रीट्स का आगमन, मॉल निवेश में संस्थागत भागीदारी बढ़ने से होगा रियल एस्टेट का विस्तार

Q4 नतीजों के बाद 7% चढ़ा हैवीवेट IT Stock! ब्रोकरेज बोले – BUY करो; 28% तक कमाई का मौका

कंपनी को ट्रैक करने वाले कुल 46 एनालिस्ट्स में से 22 ने स्टॉक पर 'BUY' रेटिंग दी है। 16 एनालिस्ट्स ने 'HOLD' जबकि 8 एनालिस्ट्स ने 'Sell' की रेटिंग दी है।

Last Updated- April 23, 2025 | 1:54 PM IST
Stocks To Watch Today

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर बुधवार (23 अप्रैल) को बीएसई पर 7% से ज्यादा चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे बाजार की उम्मीदों पर खरे उतरने और पूरे वित्त वर्ष के लिए रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान के अनुरूप रहने के चलते आई है।

एचसीएलटेक का शेयर इंट्राडे में 7.4% तक उछलकर ₹1,590 तक पहुंच गया। कंपनी के शेयरों 14 सितंबर 2019 के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी इंट्राडे बढ़त है। कंपनी का मार्च तिमाही में मुनाफा 4,307 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल की समान तिमाही के 3,986 करोड़ रुपये की तुलना में 8.1% अधिक है। कंपनी की ऑपरेशंस इनकम बीती तिमाही में 30,246 करोड़ रुपये रही, जो 6.1% की बढ़ोतरी दर्शाती है। आईटी फर्म ने शेयरहोल्डर्स के लिए 18 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। इस बीच, ब्रोकरेज कंपनियों मार्च तिमाही के नतीजों के बाद एचसीएल टेक पर अपने टारगेट प्राइस और रेटिंग को अपग्रेड किया है। ज्यादातर ब्रोकरेज कंपनियों ने स्टॉक पर ‘ADD’ रेटिंग दी है।

ये भी पढ़ें: 1-2 दिन में ये 3 स्टॉक्स करा सकते हैं अच्छा मुनाफा, ब्रोकरेज ने बनाया टेक्निकल पिक; चेक करें TGT, SL

HCL Tech पर Nuvama: ₹1,700| रेटिंग BUY

ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने एचसीएल टेक पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर ‘BUY‘ कर दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1700 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह से स्टॉक आगे चलकर 15% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है। एचसीएल टेक के शेयर मंगलवार को 1480 रुपये पर बंद हुए।

HCL Tech पर Nomura: ₹1,670| रेटिंग BUY

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने भी एचसीएल टेक पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस 1,840 रुपये से घटाकर 1,670 रुपये कर दिया है। ऐसे में निवेशकों को भविष्य में 13% का अपसाइड मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: 4 दिन में 50% उछल गया वायर कंपनी का शेयर, खरीदने की मची लूट; हाई से अभी भी 31% नीचे कर रहा ट्रेड

HCL Tech पर Antique Broking: टारगेट प्राइस ₹1,900| रेटिंग BUY|

एंटिक ब्रोकिंग ने एचसीएल टेक पर अपनी रेटिंग ‘BUY‘ पर बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस घटाकर 1900 रुपये कर दिया है। पहले यह 2000 रुपये था। इस तरह निवेशकों को 28% रिटर्न मिल सकता है।

HCL Tech पर HDFC Securities: टारगेट प्राइस ₹1,720| रेटिंग ADD|

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने एचसीएल टेक पर अपनी रेटिंग ‘ADD’ पर मैंटेन की है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1720 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह से शेयर आगे चलकर 16% का अपसाइड दिखा सकता है।

HCL tech पर ICICI Securities: टारगेट प्राइस

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एचसीएल टेक पर अपना रुख ‘REDUCE’ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1,390.रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह स्टॉक के वर्तमान प्राइस 1480 रुपये से कम है।

ये भी पढ़ें: Power PSU से Suzlon Energy को मिला बड़ा ऑर्डर, दो हफ्ते में 16% चढ़ा शेयर; मूवमेंट पर रखें नजर

HCL tech पर एनालिस्ट्स की राय

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को ट्रैक करने वाले कुल 46 एनालिस्ट्स में से 22 ने स्टॉक पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। 16 एनालिस्ट्स ने ‘HOLD’ जबकि 8 एनालिस्ट्स ने ‘Sell’ की रेटिंग दी है। स्टॉक का एवरेज टारगेट प्राइस 1,650 रुपये है। यह मौजूदा कीमत से लगभग 4.6 प्रतिशत ऊपर जाने की संभावना दिखाता है।

HCL Tech Stock History

एचसीएल टेक के शेयर अपने हाई से 26% नीचे चल रहे है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 2,011 रुपये और 52 वीक्स लो 1,235 रुपये है। हालांकि, पिछले दो हफ्ते में स्टॉक में पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिला है। इस दौरान शेयर 15.71% चढ़ा है। वहीं, तीन महीने में शेयर 11.55% और छह महीने 13.47% चढ़ा है। एक साल में स्टॉक ने 7.45% और दो साल में 52.28% का रिटर्न दिया है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 4,33,453 करोड़ रुपये है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

First Published - April 23, 2025 | 1:50 PM IST

संबंधित पोस्ट