Bajaj Finserv Q4 Results 2024: बजाज फाइनेंस और बजाजा अलायंज जैसी कंपनियों की पैरेंट कंपनी बजाज फिनसर्व ने आज यानी 26 अप्रैल को वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका नेट मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) 20 फीसदी बढ़कर 2,119 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि मे कंपनी का नेट मुनाफा 1,769 करोड़ रुपये था।
पूरे वित्त वर्ष यानी FY24 की बात की जाए तो कंपनी ने एक साल में 27 फीसदी का नेट मुनाफा दर्ज किया है। इस NBFC ने FY24 में 8,148 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया, जबकि FY23 में कंपनी का नेट मुनाफा 6,417 करोड़ रुपये था।
चौथी तिमाही में कंपनी की नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) 33 फीसदी बढ़कर 14,649.29 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि (Q4FY23) में यह 11,025.45 करोड़ रुपये थी।
टोटल कंसोलिडेटेड इनकम की बात की जाए तो FY24 की चौथी तिमाही में यह 35.6 फीसदी बढ़कर 32,042 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 23,625 करोड़ रुपये थी।
पूरे फाइनैंशियल ईयर की बात की जाए तो टोटल कंसोलिडेटेड FY24 में 1,10,383 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले वित्त वर्ष (FY23) में यह 82,072 करोड़ रुपये था।
Also Read: Bajaj Finance का कंसोलिडेटेड लाभ 21% बढ़कर 3,825 करोड़ पर पंहुचा
कंपनी ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया है कि बोर्ड ने 31 मार्च 2024 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए 1 रुपये की फेस वैल्यू पर 1 रुपये प्रति शेयर के लाभांश (dividend) को मंजूरी दे दी है। अंतिम फैसला शेयरहोल्डर्स के अधीन होगा। अगर शेयरहोल्डर्स के मंजूरी मिल जाती है तो निवेशकों के अकाउंट में 1 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड क्रेडिट हो जाएगा।
चौथी तिमाही में 20 फीसदी का नेट मुनाफा हासिल करने के बावजूद कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। इसके शेयर आज 3.55 फीसदी की गिरावट के साथ 1597.10 रुपये पर बंद हुए, जबकि उनकी ओपनिंग 1651.70 रुपये पर हुई थी। बजाज फिनसर्व के शेयर इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 1651.70 के हाई और 1580 के लो लेवल तक गए थे।