facebookmetapixel
UP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, नए घरेलू कनेक्शनों के लिए लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहल

Bajaj Finserv Q4 Results: बजाज फिनसर्व का 20 फीसदी का बढ़ा नेट मुनाफा, डिविडेंड का भी ऐलान; गिरे शेयर

चौथी तिमाही में Bajaj Finserv की नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) 33 फीसदी बढ़कर 14,649.29 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि (Q4FY23) में यह 11,025.45 करोड़ रुपये थी।

Last Updated- April 26, 2024 | 4:31 PM IST
RBI declines Bajaj Fin request to operate in Philippines

Bajaj Finserv Q4 Results 2024: बजाज फाइनेंस और बजाजा अलायंज जैसी कंपनियों की पैरेंट कंपनी बजाज फिनसर्व ने आज यानी 26 अप्रैल को वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका नेट मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) 20 फीसदी बढ़कर 2,119 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि मे कंपनी का नेट मुनाफा 1,769 करोड़ रुपये था।

पूरे वित्त वर्ष यानी FY24 की बात की जाए तो कंपनी ने एक साल में 27 फीसदी का नेट मुनाफा दर्ज किया है। इस NBFC ने FY24 में 8,148 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया, जबकि FY23 में कंपनी का नेट मुनाफा 6,417 करोड़ रुपये था।

NII में इजाफा

चौथी तिमाही में कंपनी की नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) 33 फीसदी बढ़कर 14,649.29 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि (Q4FY23) में यह 11,025.45 करोड़ रुपये थी।

टोटल कंसोलिडेटेड इनकम की बात की जाए तो FY24 की चौथी तिमाही में यह 35.6 फीसदी बढ़कर 32,042 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 23,625 करोड़ रुपये थी।

पूरे फाइनैंशियल ईयर की बात की जाए तो टोटल कंसोलिडेटेड FY24 में 1,10,383 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले वित्त वर्ष (FY23) में यह 82,072 करोड़ रुपये था।

Also Read: Bajaj Finance का कंसोलिडेटेड लाभ 21% बढ़कर 3,825 करोड़ पर पंहुचा

डिविडेंड का ऐलान

कंपनी ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया है कि बोर्ड ने 31 मार्च 2024 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए 1 रुपये की फेस वैल्यू पर 1 रुपये प्रति शेयर के लाभांश (dividend) को मंजूरी दे दी है। अंतिम फैसला शेयरहोल्डर्स के अधीन होगा। अगर शेयरहोल्डर्स के मंजूरी मिल जाती है तो निवेशकों के अकाउंट में 1 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड क्रेडिट हो जाएगा।

शेयरों में गिरावट

चौथी तिमाही में 20 फीसदी का नेट मुनाफा हासिल करने के बावजूद कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। इसके शेयर आज 3.55 फीसदी की गिरावट के साथ 1597.10 रुपये पर बंद हुए, जबकि उनकी ओपनिंग 1651.70 रुपये पर हुई थी। बजाज फिनसर्व के शेयर इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 1651.70 के हाई और 1580 के लो लेवल तक गए थे।

First Published - April 26, 2024 | 4:31 PM IST

संबंधित पोस्ट