facebookmetapixel
Term Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना

Bajaj Finance का कंसोलिडेटेड लाभ 21% बढ़कर 3,825 करोड़ पर पंहुचा

एनबीएफसी कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले साल की इस अवधि में 3,158 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का शेयर बीएसई पर 9.46 फीसदी गिरकर 7,293.9 रुपये पर बंद हुआ।

Last Updated- April 25, 2024 | 11:25 PM IST
Moody's gives 'Baa3' rating to Bajaj Finance for the first time Moody's ने बजाज फाइनेंस को पहली बार ‘बीएए3’ रेटिंग दी

बजाज फाइनैंस लिमिटेड (Bajaj Finance) का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ मार्च 2024 में समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,825 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुद्ध ब्याज आय में अच्छी बढ़ोतरी से लाभ को सहारा मिला।

एनबीएफसी (NBFC) कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले साल की इस अवधि में 3,158 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का शेयर बीएसई पर 9.46 फीसदी गिरकर 7,293.9 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसकी शुद्ध ब्याज आय तिमाही के दौरान 28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8,013 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 6,254 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष 24 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 26 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 14,451 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो पिछले साल की इसी अवधि में 11,508 करोड़ रुपये था।

निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 24 के लिए प्रति शेयर 36 रुपये के लाभांश की सिफारिश की है। कंपनी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (AUM) सालाना आधार पर 34 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ मार्च 2024 में 3.30 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो एक साल पहले 2.47 लाख करोड़ रुपये रही थी। नए कर्ज की बुकिंग की संख्या चौथी तिमाही में 4 फीसदी बढ़कर 78.7 लाख रही जो पिछले साल की इस अवधि में 75.6 लाख थी।

कंपनी ने कहा कि आरबीआई की पाबंदी के जवाब में उसने जरूरी बदलाव किए हैं और औपचारिक तौर पर आरबीआई से समीक्षा करने और इन पाबंदियों को हटाने की मांग की है। आरबीआई ने ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के तहत कर्ज के आवंटन व वितरण पर पाबंदी लगाई है।

First Published - April 25, 2024 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट