facebookmetapixel
अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौका

Bajaj Finance का कंसोलिडेटेड लाभ 21% बढ़कर 3,825 करोड़ पर पंहुचा

एनबीएफसी कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले साल की इस अवधि में 3,158 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का शेयर बीएसई पर 9.46 फीसदी गिरकर 7,293.9 रुपये पर बंद हुआ।

Last Updated- April 25, 2024 | 11:25 PM IST
Moody's gives 'Baa3' rating to Bajaj Finance for the first time Moody's ने बजाज फाइनेंस को पहली बार ‘बीएए3’ रेटिंग दी

बजाज फाइनैंस लिमिटेड (Bajaj Finance) का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ मार्च 2024 में समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,825 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुद्ध ब्याज आय में अच्छी बढ़ोतरी से लाभ को सहारा मिला।

एनबीएफसी (NBFC) कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले साल की इस अवधि में 3,158 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का शेयर बीएसई पर 9.46 फीसदी गिरकर 7,293.9 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसकी शुद्ध ब्याज आय तिमाही के दौरान 28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8,013 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 6,254 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष 24 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 26 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 14,451 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो पिछले साल की इसी अवधि में 11,508 करोड़ रुपये था।

निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 24 के लिए प्रति शेयर 36 रुपये के लाभांश की सिफारिश की है। कंपनी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (AUM) सालाना आधार पर 34 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ मार्च 2024 में 3.30 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो एक साल पहले 2.47 लाख करोड़ रुपये रही थी। नए कर्ज की बुकिंग की संख्या चौथी तिमाही में 4 फीसदी बढ़कर 78.7 लाख रही जो पिछले साल की इस अवधि में 75.6 लाख थी।

कंपनी ने कहा कि आरबीआई की पाबंदी के जवाब में उसने जरूरी बदलाव किए हैं और औपचारिक तौर पर आरबीआई से समीक्षा करने और इन पाबंदियों को हटाने की मांग की है। आरबीआई ने ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के तहत कर्ज के आवंटन व वितरण पर पाबंदी लगाई है।

First Published - April 25, 2024 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट