facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Apple ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड, 110 अरब डॉलर के शेयर बायबैक की घोषणा की

अमेरिकी इतिहास में टॉप 10 शेयर बायबैक में से 6 Apple के हैं, जबकि तीन Google की मूल कंपनी Alphabet के हैं।

Last Updated- May 03, 2024 | 11:59 AM IST
Apple
Representative Image

आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल इंक (Apple Inc) ने गुरुवार को मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ ही 110 करोड़ रुपये के बायबैक की घोषणा की। यह अमेरिकी इतिहास में अब तक के सबसे बड़े शेयर बायबैक होगा।

इस घोषणा के साथ ही एप्पल ने अपने 2018 में घोषित 100 अरब डॉलर का शेयर बायबैक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अमेरिकी इतिहास में टॉप 10 शेयर बायबैक में से 6 Apple के हैं, जबकि तीन Google की मूल कंपनी Alphabet के हैं।

मार्केट रिसर्च फर्म Birinyi Associates के आंकड़ों के अनुसार, एप्पल की हालिया घोषणा भी पिछले साल घोषित 90 बिलियन डॉलर के बायबैक से 22% अधिक है।

यह भी पढ़ें: Byju’s के कर्मचारियों को इस हफ्ते मिल सकती है सैलरी

शेयर बायबैक के अलावा, Apple ने 25 सेंट के डिविडेंड की भी घोषणा की, जो पिछली तिमाही से एक प्रतिशत की बढ़त है, जो शेयरधारक भुगतान में वृद्धि की लगातार 12वीं तिमाही है। इससे यह उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी में आई मंदी अब कम हो रही है। गुरुवार को विस्तारित कारोबार में Apple का शेयर 8 फीसदी तक बढ़ गया। यदि यह शुक्रवार को नियमित कारोबार में यह तेजी बरकरार रहती है, कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन में 190 अरब डॉलर से अधिक बढ़ जाएगा।

Apple ने मार्च तिमाही में नया राजस्व रिकॉर्ड बनाया

Apple के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी ने भारत में मजबूत दोहरे अंक में वृद्धि दर्ज की है और मार्च तिमाही में नया राजस्व रिकॉर्ड बनाया है।

यह भी पढ़ें: Q4 Results Today: टाइटन, टाटा टेक, MRF, अदाणी ग्रीन और गोदरेज प्रॉपर्टीज समेत 50 कंपनियां आज पेश करेंगी तिमाही नतीजें

मार्च में समाप्त वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा करते हुए एप्पल ने कहा कि उसने तिमाही में 90.8 अरब अमरीकी डॉलर का राजस्व दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में चार प्रतिशत कम है।

First Published - May 3, 2024 | 11:59 AM IST

संबंधित पोस्ट