facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

Q4 Results Today: टाइटन, टाटा टेक, MRF, अदाणी ग्रीन और गोदरेज प्रॉपर्टीज समेत 50 कंपनियां आज पेश करेंगी तिमाही नतीजें

Q4 Results Today, 3 May: दिवंगत राकेश झुनझुनवाला समर्थित मल्टीबैगर टाइटन सालाना आधार पर Q4FY24 में दोहरे अंक में रेवेन्यू वृद्धि दर्ज करने के लिए तैयार है।

Last Updated- May 03, 2024 | 10:40 AM IST
Q4 results

Q4 Results Today, 3 May: दलाल स्ट्रीट पर लगभग 50 लिस्टेड कंपनियां 31 मार्च, 2024 को समाप्त हुई चौथी तिमाही के लिए अपनी कमाई का लेखा-जोखा आज पेश करने वाली हैं। इन 50 कंपनियों में से निवेशकों की नजर प्रमुख रूप से टाइटन, टाटा टेक, MRF, अदाणी ग्रीन और गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं।

आज इन कंपनियों के जारी होंगे Q4 रिजल्ट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 3 मई 2024 को कुल 50 कंपनियाां जिनमें टाइटन कंपनी, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, गोदरेज प्रॉपर्टीज, MRF, JSW इंफ्रास्ट्रक्चर, मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स, टाटा टेक्नोलॉजीज, कार्बोरंडम यूनिवर्सल, एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस, रेमंड, HFCL, गो फैशन इंडिया, लॉयड्स एंटरप्राइजेज, आरती ड्रग्स, तत्व चिंतन फार्मा केमकल, स्टील एक्सचेंज इंडिया, पौषक, काबरा एक्सट्रूज़न टेक्निक, एंटरटेनमेंट नेटवर्क इंडिया, एशियन एनर्जी सर्विसेज, रवींद्र एनर्जी, एक्सटेल इंडस्ट्रीज, विनाइल केमिकल्स (इंडिया), निक्को पार्क एंड रिसॉर्ट्स, राणे ब्रेक लाइनिंग्स, विरिंची और साह पॉलिमर के नाम शामिल हैं।

कैसा रहेगा Titan का Q4 रिजल्ट

मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में सोने की कीमतें बढ़ने के बावजूद, दिवंगत राकेश झुनझुनवाला समर्थित मल्टीबैगर टाइटन सालाना आधार पर Q4FY24 में
दोहरे अंक में रेवेन्यू वृद्धि दर्ज करने के लिए तैयार है। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, छह ब्रोकरेज अनुमानों पर आधारित सर्वेक्षण के अनुसार, टाटा समूह की कंपनी टाइटन का रेवेन्यू सालाना आधार पर 11.4 प्रतिशत बढ़कर 11,054 करोड़ रुपये हो जाएगा।

Also read: गोदरेज ने शुरू किया शेयर ट्रांसफर प्रोसेस, आदि/नादिर परिवार हासिल करेगा 20.84 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी

घरेलू बाजारों में तेजी; सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा, निफ्टी नए शिखर पर पहुंचा

घरेलू बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई और निफ्टी अपने नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 470.92 अंक चढ़कर 75,082.03 अंक पर रहा। एनएसई निफ्टी 139.5 अंक चढ़कर 22,787.70 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में से बजाज फाइनेंस के शेयर में छह प्रतिशत और बजाज फिनसर्व के शेयर में करीब पांच प्रतिशत की तेजी आई। NTPC, ICICI बैंक, टाटा स्टील और JSW स्टील के शेयरों को सबसे ज्यादा लाभ हुआ।

वहीं दूसरी तरफ, भारती एयरटेल, मारुति, एशियन पेंट्स और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों को नुकसान हुआ।

First Published - May 3, 2024 | 10:40 AM IST

संबंधित पोस्ट