facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

गोदरेज ने शुरू किया शेयर ट्रांसफर प्रोसेस, आदि/नादिर परिवार हासिल करेगा 20.84 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी

आदि/ नादिर गोदरेज परिवार ब्लॉक डील के जरिये RKN Enterprises से अतिरिक्त 12.65 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करेगा।

Last Updated- May 02, 2024 | 9:16 PM IST
Godrej family begins process to untangle cross-holdings Godrej ने शुरू किया शेयर ट्रांसफर प्रोसेस, आदि/नादिर परिवार हासिल करेगा 20.84 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी

गोदरेज परिवार ने अपने समूह के कारोबार के बंटवारे के बाद शेयरों का हस्तांतरण शुरू कर दिया है। स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के अनुसार गोदरेज परिवार ने सूचीबद्ध कंपनियों में आदि गोदरेज/ नादिर गोदरेज परिवार और जमशेद गोदरेज/ स्मिता गोदरेज परिवार की हिस्सेदारी को अलग करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत आदि गोदरेज/ नादिर गोदरेज परिवार द्वारा एक भी पाई दिए बगैर शेयर ले लेगा।

गोदरेज इंडस्ट्रीज ने आज स्टॉक एक्सचेंजों को दी जानकारी में बताया कि शेयरों के अ​धिग्रहण की प्रक्रिया भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी मिलने और 30 अप्रैल की सूचना के चार दिन बाद किसी भी समय पूरी करने का प्रस्ताव है। शेयरों का हस्तांतरण पारिवारिक निपटान समझौते के अनुसार किया जाएगा।

आदि/नादिर परिवार गोदरेज इंडस्ट्रीज में 20.84 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी जमशेद/स्मिता परिवार से हासिल करेगा। इसके अलावा प्रवर्तक समूह की कंपनी अनामुडी रियल एस्टेट्स एलएलपी के साथ साझेदारी से गोदरेज परिवार के कुछ सदस्यों को हटाने की भी योजना है।

प्रमोटर समूह की इस कंपनी की गोदरेज इंडस्ट्रीज में 0.57 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके साथ ही आदि/नादिर परिवार की गोदरेज इंडस्ट्रीज में 52.01 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी। गोदरेज इंडस्ट्रीज गोदरेज समूह की अन्य सूचीबद्ध इकाइयों की होल्डिंग कंपनी है।

इसके अलावा आदि/नादिर परिवार प्रवर्तक समूह (प्रमोटर ग्रुप) की एक अन्य कंपनी आरकेएन एंटरप्राइजेज के साथ ब्लॉक डील के जरिये जीआईएल में 12.65 फीसदी ​अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल करना चाहता है। आदि/नादिर के चचेरे भाई रिशद नौरोजी आरकेएन एंटरप्राइजेज के निदेशक हैं। नौरोजी प्रवर्तक कंपनी अनामुडी रियल एस्टेट्स से हट जाएंगे और केवल आदि गोदरेज परिवार ही अनामुडी रिटायरल्स में साझेदार बना रहेगा।

परिवार के मुखिया आदि गोदरेज की 0.18 फीसदी हिस्सेदारी पूरी प्रक्रिया के बाद भी ज्यों की त्यों बनी रहेगी। मगर उनकी संतानों तान्या दुबाश, निसाबा और पिरोजशा में से हरेक की हिस्सेदारी मौजूदा 0.22 फीसदी से बढ़कर 4.11 फीसदी हो जाएगी।

नादिर गोदरेज फिलहाल गोदरेज इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी भी इस लेनदेन के बाद 0.18 फीसदी से बढ़कर 13.12 फीसदी हो जाएगी। एक्सचेंजों को दी गई सूचना में बताया गया कि जमशेद गोदरेज, नवरोज गोदरेज, रायका गोदरेज, स्मिता गोदरेज कृष्णा और न्यारिका होलकर से शेयर लिए गए हैं।

गोदरेज इंडस्ट्रीज की गोदरेज एग्रोवेट में 64.88 फीसदी हिस्सेदारी है। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में उसकी 23.7 फीसदी और गोदरेज प्रॉपर्टीज में 47.3 फीसदी हिस्सेदारी है।
गोदरेज एग्रोवेट की एस्टेक लाइफसाइंसेज में 64.75 फीसदी हिस्सेदारी है। लेनदेन पूरा होने पर एस्टेक में बहुलांश हिस्सेदारी परोक्ष रूप से परिवार के पास आ जाएगी। इसीलिए गोदरेज परिवार ने एस्टेक लाइफसाइंसेज के लिए खुली पेशकश की है।

First Published - May 2, 2024 | 9:16 PM IST

संबंधित पोस्ट