facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Adani Total Gas Q1 Results: गौतम अदाणी की कंपनी का 14 फीसदी बढ़ा नेट प्रॉफिट, CNG से मिला दम

Adani Total Gas Limited (ATGL) ने शेयर बाजार को बताया कि Q1FY25 में CNG की शानदार डिमांड देखने को मिली, जिसके कंपनी की CNG बिक्री वॉल्यूम में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

Last Updated- July 29, 2024 | 4:36 PM IST
Adani Group

Adani Total Gas Q1 results 2025: एशिया के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अदाणी की कंपनी अदाणी टोटल गैस ने आज यानी 29 जुलाई को वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही का परिणाम (Adani Total Gas Q1FY25 Results) घोषित कर दिया। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में अदाणी टोटल गैस ने बताया कि जून तिमाही में उसका समेकित नेट मुनाफा सालाना आधार पर (YoY Adani Total Gas consolidated net profit) 14.39% बढ़कर 171.84 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि एक साल पहले की समान अवधि (Q1FY24) में कंपनी का नेट मुनाफा 150.22 करोड़ रुपये रहा था।

इसी तरह कंपनी का रेवेन्यू भी बढ़कर 1,239 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 1,135 करोड़ रुपये रहा था।

CNG से मिला अदाणी टोटल गैस को दम

Adani Total Gas Limited (ATGL) ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि जून तिमाही में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की शानदार डिमांड देखने को मिली, जिसके कंपनी की CNG बिक्री वॉल्यूम में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसने देशभर में 24 नए CNG स्टेशन भी खोले। अब अदाणी टोटल गैस का कुल CNG नेटवर्क बढ़कर 927 हो गया। बता दें कि CNG डिस्ट्रीब्यूशन का सेल्स वॉल्यूम कंपनी की कुल बिक्री (sale) का 50 फीसदी है।

गौरतलब है कि CNG का इस्तेमाल ज्यादातर वाहनों के लिए हो रहा है। सरकार प्रदूषण कम करने के प्रयासों में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में CNG की मांग बढ़ रही है और उसका असर अदाणी टोटल गैस की बिक्री पर भी देखने को मिला।

पाइप्ड नेचुरल गैस यानी पाइप वाली रसोई गैस (PNG) में भी कंपनी बिजनेस फैल गया है। अदाणी टोटल गैस ने बताया कि उसका दूसरा सबसे बड़ा बिजनेस यानी PNG सेगमेंट का सेल्स वॉल्यूम जून तिमाही में 11 फीसदी बढ़कर 77 मिलियन क्यूबिक मीटर प्रति दिन हो गया है। ऐसे में अगर, CNG और PNG का कुल मिलाकर वॉल्यूम 230 MMSCM पर पहुंच गया, जो सालाना आधार पर 17 फीसदी का इजाफा है।

बढ़ें EV चार्जिंग स्टेशन

अदाणी टोटल गैस ने 15 राज्यों में 1212 इलेक्ट्रिक वाहन (RV) चार्जिंग पॉइंट चालू किए गए हैं। इसके अलावा, अतिरिक्त 740 से ज्यादा ईवी चार्जिंग पॉइंट स्टेशन के लिए कंपनियों, सरकार, प्राधिकरण (Authorities), पर्यटन विभाग नगर निगम से बात चल रही है।

इनकम और EBITDA में इजाफा

एक्सचेंजों को दिए गए बयान में कंपनी ने कहा कि उसकी टोटल इनकम YoY 9.22 फीसदी बढ़कर 1,248.08 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,142.72 करोड़ रुपये थी। इसी तरह कंपनी का कामकाजी मुनाफा यानी एबिटा (Adani Total Gas EBITDA) 21 फीसदी बढ़कर 308 करोड़ रुपये हो गया।

CEO ने क्या बयान

अदाणी टोटल गैस के ED & CEO सुरेश पी मंगलानी ने कहा, ‘यह वित्त वर्ष 2025 के लिए एक अच्छी शुरुआत रही है क्योंकि ATGL ने 17% वॉल्यूम ग्रोथ के साथ 21% सालाना एबिटा वृद्धि हासिल करके एक मजबूत ऑपरेशन और फाइनेंशियल परफॉर्मेंस दिया है।’

Adani Total Gas की शेयर प्राइस में भी उछाल

CNG की शानदार बिक्री दर्ज करने के बाद और बेहतर मुनाफे को देखते हुए शेयर बाजार में अदाणी टोटल गैस की शेयर प्राइस NSE पर 0.39 % की उछाल के साथ 891.90 पर बंद हुई। जबकि, इंट्रा डे ट्रेड के दौरान कंपनी के शेयर (Adani Total Gas Share Price) 924.40 के हाई लेवल पर पहुंच गए थे।

First Published - July 29, 2024 | 4:36 PM IST

संबंधित पोस्ट